मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आज दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय बैठक में शामिल होंगे, जहां प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा कर रणनीति तैयार की जाएगी, वहीं नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा, सुहास भगत भी मौजूद रहेंगे.
उपचुनाव को लेकर बीजेपी बना सकती है एक्शन प्लान
आज दिल्ली में हाईकमान के साथ मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा उपचुनाव प्रभारियों के साथ बैठक कर सकते हैं.
पितृ पक्ष का दूसरा दिन आज
पूर्वजों को तर्पण करने वाले पितृ पक्ष का आज दूसरा दिन है, जोकि 17 सितंबर तक चलेगा, इस दौरान लोग नदी के तट पर अपने पूर्वजों को तर्पण करते हैं, हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व है. ऐसा पहली बार होगा कि जब पितृ पक्ष में तर्पण कराने के लिए कर्मकांडी उपलब्ध नहीं होंगे और न ही इस बार पंडित यजमान के घर भोजन करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी और फायर ब्रिगेड में उप निरीक्षकों की भर्ती का रिजल्ट रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अंतिम सुनवाई करेगा. ये याचिका उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसले को चुनौती देते हुए दाखिल की है.
विवादित ढांचा विध्वंस केस में आज जज लिखवाएंगे फैसला
अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस के 28 साल बाद सीबीआई की कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली है. अब जज आज से इस केस में अपना फैसला लिखवाना शुरू करेंगे.
ई-कॉमर्स वेबसाइट मामले पर सुनवाई
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिकने वाले सामानों का निर्माण करने वाले देश का नाम डिस्प्ले करना जरुरी करने की मांग पर आज सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाई कोर्ट.
छठी जेपीएससी के मामले में सुनवाई
छठी जेपीएससी के रिजल्ट को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका सूचीबद्ध है.
बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलेंगी बसें
बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलेंगी बसें व ट्रेनें. जेईई, नीट व अन्य परीक्षाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों के आवागमन की सुविधा के लिए अंतर जिला व लोकल यात्री ट्रेनों के परिचालन के लिए पूर्व-मध्य रेलवे से अनुरोध किया है.
विश्व नारियल दिवस आज
आज विश्व नारियल दिवस मनाया जाएगा. नारियल की कृषि और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए हर साल ऐसा किया जाता है. इस दिवस को एशिया प्रशांत नारियल समुदाय (APCC) की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है.