पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे 'मन की बात', अनलॉक-4 पर कर सकते हैं बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 68वीं कड़ी में देश को सुबह 11 संबोधित करेंगे, बता दें कि यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी अनलॉक 4 की प्रक्रिया पर चर्चा कर सकते हैं.
मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बने बाढ़ के हालातों पर रहेगी नजर
प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात बन रहे हैं. इसी के चलते रेड अलर्ट भी कई जगहों पर जारी कर दिया गया है, आज दिनभर सीएम शिवराज प्रदेश के हालातों पर नजर रखेंगे.
आज प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि कई जगहों पर बिजली गिरने और चमकने की भी घटनाएं हो सकती हैं. छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर और आगर में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
बीजेपी नेताओं का ग्वालियर चंबल में दौरा आज
बीजेपी नेताओं के साथ आज प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भिंड मुरैना के दौरे पर रहेंगे, अंचल में उपचुनाव की हलचल तेज हो गई है, आज वीडी शर्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के विरोध को लेकर मोर्चा संभालेंगे और स्थानीय नेताओं से नाराजगी पर चर्चा करेंगे.
होशंगाबाद और सीहोर जिलों में बाढ़ से बिगड़े हालातों पर रहेगी नजर
होशंगाबाद और सीहोर जिलों में बाढ़ की स्थिति बहुत खराब है, दोनों जिलों में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहां सेना तैनात की गई है, नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, आज दिनभर इन जिलों पर रहेगी नजर
भोपाल के निचले इलाकों पर रहेगी शासन प्रशासन की नजर
राजधानी भोपाल में भी कई जगहों पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं, बड़ा तालाब उफान पर है और उसका पानी आसपास के क्षेत्रों तक पहुंच चुका है. वहीं निचली बस्ती को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन आज दिन भर अलर्ट पर रहेगा.
सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से CBI आज फिर करेगी पूछताछ
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की तहकीकात जारी है, सीबीआई इस मामले से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है, मामले की मुख्य आरोपी रिया से आज फिर सीबीआई पूछताछ करेगी.
आज से देश में लागू होंगे अनलॉक 4.0 के दिशा निर्देश
गृह मंत्रालय ने अनलॉक 4 के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं जो कि आज से पूरे देश में लागू होंगे. दिशानिर्देश के मुताबिक 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं चरणबद्ध तरीके से खुल सकेंगी. दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कॉलेज और स्कूल को 30 सितंबर तक फिलहाल बंद रखने का फैसला किया गया है.
आरएसएस का प्रकृति वंदना कार्यक्रम आज से देशभर में होगा शुरू
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आज से पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने कार्यक्रम प्रकृति वंदना नाम के कार्यक्रम का आयोजन देशभर में करेगा, इस कार्यक्रम के तहत सुबह 10 से 11 बजे के बीच घरों में पेड़-पौधों की पूजा करने की अपील की गई है.
DU में दूसरे चरण के ओपन बुक एग्जाम की तारीख तय, आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
दिल्ली विश्वविद्यालय में डीयू में ओपन बुक परीक्षा का दूसरा चरण 14 सितंबर से प्रस्तावित है. इस परीक्षा में वहीं छात्र शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने पहले चरण में परीक्षा नहीं दी है. वहीं इसके लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख है.