आज से शुरू होगी पहली किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन
देश की पहली किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन आज सुबह 11 बजे दिवलाली से दानापुर के लिए रवाना होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल और कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे.
देश में 20 लाख के पार कोरोना मरीज
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. फिलहाल कुछ दिनों से 50 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के पार हो चुका है.
सीएम शिवराज सिंह आज वेबीनार का करेंगे शुभारंभ
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए प्रदेश के विकास का आगामी रोडमैप तैयार करने के लिए आज से वेबीनार के आयोजन की श्रृंखला शुरू होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 11 बजे वेबीनार का शुभारंभ करेंगे.
एमपी में अब सिर्फ रविवार को रहेगा लॉकडाउन
मध्य प्रदेश में अब सिर्फ रविवार को लॉकडाउन होगा. किसी भी जिले में शनिवार और रविवार दो दिन का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. बाजार अब 8 के बजाए रात को 10 बजे बंद होंगे। नाइट कर्फ्यू अब रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा.
एमपी में कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी
कोरोना एक्टिव मरीजों में मध्यप्रदेश 16वें स्थान पर पहुंच गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या में अब कमी आना शुरू हो गई है. होम आइसोलेशन एवं होम क्वॉरेंटाइन के लिए अब नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है.
ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को भारत में ट्रायल की मंजूरी
ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल भारत में भी शुरू होगा. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को एडवांस ट्रायल की मंजूरी दे दी है. अब सीरम इंस्टीट्यूट अगस्त के आखिरी तक देश में दूसरे और तीसरे चरण का वैक्सीन ट्रायल शुरू कर सकेगा.
रायपुर में आज से खत्म हुआ लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन आज से खत्म हो गया है. राजधानी के सभी बाजार आज से सुबह 7 बजे से खुल जाएंगे, और शाम 6 बजे बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही लॉकडाउन खत्म होने के बाद सरकारी दफ्तरों को भी खोलने का फैसला कर लिया गया है.
सीएम भूपेश बघेल आज बीजापुर की जनता को देंगे बड़ी सौगात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बीजापुर जिले की जनता को 96 करोड़ रूपए की लागत के 171 विकास कार्यों की सौगात देंगे. बीजापुर के भैरमगढ़ में 29 करोड़ 15 लाख 75 हजार रूपए के 39 कार्यों का लोकार्पण करेंगे, और 66 करोड़ 85 लाख रूपए लागत के 132 निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.
गिरीश चंद्र मुर्मू देश के नए CAG नियुक्त
जम्मू और कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को देश का नया CAG नियुक्त किया गया है. केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया है, वह अब राजीव महर्षि की जगह लेंगे.