श्रावण का तीसरा सोमवार आज
आज श्रावण का तीसरा सोमवार है. देश भर के मंदिरों और शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं.
AIIMS में शुरू होगा COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल
एम्स दिल्ली में स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल आज से शुरू हो जाएगा. शनिवार को दिल्ली AIIMS की एथिक्स कमेटी ने कोरोना वैक्सीन COVAXIN के ह्यूमन फेज-1 ट्रायल को मंजूरी दी थी.
पायलट की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई
आज राजस्थान में पायलट समर्थक विधायकों की ओर से दायर याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. सुनवाई सुबह 10 बजे से शुरू होगी.
राजस्थान में फोन टैपिंग मामले में गृह मंत्रालय ने मांगा जवाब
राजस्थान में विधायकों के फोन टैपिंग मामले में मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव केंद्रीय गृह मंत्रालय को देंगे जवाब.
छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना की शुरुआत
छ्त्तीसगढ़ में आज 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत होगी. हरेली पर्व के मौके पर सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास में हरेली पूजा के साथ CM भूपेश बघेल गोधन न्याय योजना की सौगात प्रदेश को देंगे. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में गौठानों के जरिए 2 रूपये प्रति किलो गोबर खरीदा जाएगा. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के गौठानों में योजना के शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में पारंपरिक हरेली त्योहार आज
छत्तीसगढ़ में आज हरेली त्योहार मनाया जाएगा. इसे लेकर गांव और जिले में पूरी तैयारी कर ली गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इस बार इस पर्व के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा.
जेपी नड्डा की वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग
आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
ओडिशा में टेलीमेडिसिन सेवा
ओडिशा सरकार आज से टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने जा रही है. सरकार के फैसले के अनुसार आरजीएच के संबंधित नंबर पर आम जनता अपनी बीमारी से जुड़ी जानकारी व सूचना व्हाट्सएप पर देकर परामर्श ले सकेंगे. दो मोबाइल पर दो चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे.
जबलपुर जाएंगे राकेश सिंह
मध्यप्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह आज जबलपुर जाएंगे, जहां वो स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
आगर जाएंगे भीम आर्मी चीफ
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण आज एमपी के आगर जाएंगे. आगर जिला अस्पताल का नाम डॉ. अम्बेडकर के नाम पर किये जाने को लेकर भीम आर्मी आमरण अनशन कर रही है.