देशभर में मनाई जाएगी दिवाली
देश का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली आज पूरे देशभर में मनाई जाएगी, कोरोना काल के कारण कुछ नियमों के बीच दिवाली मनाना लोगों के लिए कुछ अलग ही अनुभव रहेगा. आज अमावस्या पर शनिवार को घर-घर में मात महालक्ष्मी, गणेश और कुबेर आदि का पूजन होगी.
पीएम मोदी आज जैसलमेर में जवानों के साथ मना सकते हैं दिवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी भारतीय जवानों के साथ दिवाली का पर्व मनाएंगे. 14 नवंबर शनिवार को पूरे देश में दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा और हर साल की तरह इस साल भी भारतीय जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए मोदी खुद उनके पास पहुंच सकते हैं.
महाकाल मंदिर में अभ्यंग स्नान और दिवाली की विशेष पूजा
विश्व प्रसिद्ध उज्जैन महाकाल मंदिर में तीन दिवसीय दीपोत्सव जारी है इसके तहत आज भस्मारती में ही भगवान महाकाल को चंदन व केसर का उबटन लगाया जाएगा, इसके बाद सुबह सात बजे गर्म पानी से स्नान कराया जाएगा, जिसे अभ्यंग स्नान कहा जाता है. बाबा महाकाल को गर्म पानी से स्नान ग्रीष्म ऋतु तक जारी रहेगा.
राजधानी भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट रहेगा बंद
आज दिवाली के दिन यातायात और परिवहन के लिए राजधानी भोपाल की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शहर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट रविवार तक बंद रहेगा. इसे सोमवार से बहाल किया जाएगा.
आज से तीन दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक
दिवाली के चलते आज देशभर में बैंक बंद रहेंगे. देश में 14 नवंबर से 16 नवंबर तक दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/काली पूजा/दूसरा शनिवार और दिवाली (बालिप्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/भैया दूज/ चित्रगुप्त जयंती/विक्रम संवत नव वर्ष के चलते बैंकों में अवकाश है.
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से दाखिले की प्रक्रिया बंद
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से सभी कोर्स से संबंधी दाखिले की प्रक्रिया को बंद कर दिया है. जानकारी डीयू के वेबसाइट पर बता दी गई है.
आज दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और हो सकती है खराब
भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता वर्तमान में बहुत खराब है और दिवाली यानी 14 नवंबर को खराब होने की संभावना है.
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर देश में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है, जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था और बच्चे उऩ्हें चाचा नेहरु कहकर बुलाते थे. आज के दिन सभी स्कूलों में मेला लगता है लेकिन कोरोना काल में स्कूल नहीं लग रहे हैं ऐसे में बाल मेले का आयोजन भी नहीं किया जाएगा.