भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर मानवत को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में नवजात का शव झाड़ियों के बीच बरामद किया गया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले में पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्ची की हत्या का खुलासा हुआ है.
पुलिस ने इस मामले में धारा 302 और 201 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई. राजधानी भोपाल में यह तीसरा मामला आया है, जहां पर बेटियों को मौत के घाट उतारा गया है. करीब 10 दिन के भीतर तीन मामले राजधानी भोपाल में सामने आ गए हैं.
अधिकारियों का कहना है नवजात का डीएनए टेस्ट कराने के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में लग गई है.