भोपाल: MP के 4 प्रमुख शहरों को देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है. हालांकि, अभी डेट्स का एलान रेल मंत्रालय ने नहीं किया है. माना जा रहा है कि मार्च महीने के बाद कभी भी देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश को इस प्रीमियम ट्रेन की सौगात मिल जाएगी. इसके अप्रैल महीने में चलने की उम्मीद है. साथ ही माना जा रहा है कि यह ट्रेन राज्य के 4 जिन प्रमुख शहरों को जोड़ेगी, उनमें से एक व्यावसायिक राजधानी होगी यानि कि इंदौर, दूसरी राज्य की राजधानी भोपाल, तीसरा शहर होगा संस्कारधानी जबलपुर, जहां स्टेट का हाई कोर्ट भी है. मगर इस ट्रेन के रूट में जो शहर सबसे खास हो सकता है वो है उज्जैन, बाबा महाकाल की नगरी. इस शहर के लिए यह सबसे बड़ी सौगात हो सकती है.
मध्यप्रदेश में कब दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस: भारत में यात्रा के लिए रेल हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही है. देश के कई राज्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे दी है. मध्यप्रदेश के लोग फिलहाल इस प्रीमियम क्लास ट्रेन के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं. हालांकि, सूत्रों की मानें तो यह इंतजार अब और ज्यादा लंबा नहीं होने वाला है. मार्च के आखिर तक इसका अनाउंसमेंट होने की पूरी उम्मीद है. अप्रैल महीने से यह मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों को कनेक्ट करने लगेगी. तो जानें क्या होगा ट्रेन का पूरा रूट और क्या रहने वाला है किराया. साथ ही यह भी जानेंगे कि आखिर वो कौन-कौन से शहर हैं, जहां पर देश की यह पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन (Semi High Speed Vande Bharat Express) वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस की संभावित टाइमिंग: वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के 4 शहरों को जोड़ेगी. एक नजर इसके रूट पर भी मार लेते हैं. ट्रेन सुबह जबलपुर से ओरिजिनेट होगी. यहां से इसकी रवानगी का समय 5 बजे सुबह होने की उम्मीद है. इसके बाद इटारसी में इसका टेक्निकल स्टेशन होगा. वहां से इसका अराइवल भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर सुबह 9 बजे के आसपास होने की उम्मीद है. भोपाल के बाद सीहोर होते हुए ट्रेन अगले ढाई घंटे में उज्जैन पहुंचेगी, जहां बाबा महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से सहूलियत हो जाएगी. यहां से अगले 35 मिनट में यह इंदौर तक का सफर तय कर लेगी.
वापसी में यह रहेगा रूट: वंदे भारत की वापसी सेम डे 3 बजे के आस-पास होगी. जहां से यह उज्जैन, भोपाल, इटारसी होते हुए जबलपुर तक का सफर अगले 8 से साढ़े 8 घंटे में तय कर लेगी. हालांकि, एग्जैक्ट टाइमिंग का अनाउंसमेंट रेलवे डिपार्टमेंट करेगा और अभी स्पैक्यूलेटेड शेड्यूल ही माना जा सकता है. इस ट्रेन के चलने से उज्जैन ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को बहुत सुविधा मिल जाएगी. इस ट्रेन में टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और सुविधाओं के साथ वही खासियतें मौजूद होंगी, जो लेटेस्ट मॉडल की वंदे भारत ट्रेनों में हैं. सूत्रों के मुताबिक, अब तक जो जानकारी छनकर आ रही है उसके मुताबिक आने वाले वक्त में यानि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एमपी को 2 और वंदे भारत की सौगात भी मिलेगी. इसमें एक ट्रेन इंदौर से जयपुर के लिए चलाई जाएगी. साथ ही दिल्ली से ग्वालियर होते हुए खजुराहो के लिए भी अलग वंदे भारत का गिफ्ट मिलने की पूरी संभावना है. एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही रेल मंत्री के सामने इससे संबंधित डिमांड रख चुके हैं.
ALSO READ: वंदे भारत एक्सप्रेस की जुड़ी खबरें... |
यह हो सकता है किराया: जहां तक बात किराए की है तो अभी भले ही रेलवे ने पूरी जानकारी जारी नहीं की है. मगर इंदौर से जबलपुर के बीच किराया 3 AC क्लास के किराए के आस-पास रहेगा. इसमें बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है यानि इस ट्रेन की टिकिट 1200 से 1600 रुपए के बीच होने की संभावना है. इसमें दो क्लास होंगे. पहला इकोनॉमी क्लास और दूसरा एक्जीक्यूटिव क्लास. जाहिर तौर पर एक्जेक्यूटिव क्लास के लिए ज्यादा किराया होगा. यह 1800 से 2200 रुपए के बीच हो सकता है.
Disclaimer: रेलवे की तरफ से अभी ट्रेन का औपचारिक एलान नहीं हुआ है. साथ ही किराए से लेकर रुट और समय में परिवर्तन संभव है.