भोपाल। औद्योगिक क्षेत्र में लैंड यूज़ के नियम रोजगार के आड़े नहीं आएंगे. इसके लिए नियम तय किए जाएंगे. ये बात जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस रोजगार पर है.
मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि सरकार उद्योगपतियों को बांड देगी, जिसे बैंक में रखकर उद्योगपति लोन ले सकेंगे। जिसका ब्याज भी सरकार ही भरेगी. वहीं लैंड रिकॉर्ड को डिजिटल करने में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है.
'अतिथि विद्वानों की समस्या का समाधान जल्द'
अतिथि विद्वानों के आंदोलन को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार अतिथि विद्वानों की समस्या का सामाधान निकाल रही है. 465 अतिथि विद्वान फिर से कॉलेज ज्वाइन कर चुके हैं. साथ ही 756 सहायक प्राध्यापकों का सिलेक्शन हो चुका है. वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बयान को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि, अजय सिंह पार्टी के सीनियर लीडर हैं, किसी की भी इतनी जुर्रत नहीं है कि उनकी बात ना सुनें.
ये भी पढ़ें-पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बयान से 'लाल' हुई कांग्रेस, दी ये चेतावनी