ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC: उज्जैन के महाकाल लोक में खुलेगा नया पुलिस थाना, खंडवा में पथराव के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट - खंडवा में पथराव के बाद अलर्ट

उज्जैन में दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए महाकाल लोक थाना खोला जाएगा. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार लगातार नए पुलिस थाने शुरू कर रही है. भोपाल और डिंडोरी के बाद अब उज्जैन में भी एक नया थाना खोले जाने की तैयारी है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखकर पुलिस को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है

Narottam Mishra PC
उज्जैन के महाकाल लोक में खुलेगा नया पुलिस थाना
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 11:51 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा में कहारवाड़ी चौकी के पास कांवड़ यात्रा के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और पत्थरबाजी भी हुई. तहसीलदार की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए. इसके बाद से पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि त्यौहारी सीजन है और ऐसे विवाद दोबारा नहीं हों. इसके लिए पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं. खंडवा मामले में सीसीटीवी फुटेज निकलवा लिए हैं. एक तहसीलदार की गाड़ी में पत्थर लगा था, इसलिए अभी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

  • त्योहारों को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

    खंडवा में स्थिति पुरी तरह से नियंत्रण में है। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। pic.twitter.com/IZ47ad2zgv

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ पर फिर निशाना : नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार उज्जैन में भी दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. अब महाकाल लोक में ही एक पुलिस थाना खोला जाएगा और जिसका पूरा फोकस इस बात पर होगा कि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. गौरतलब है कि उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास ही एक महाकाल थाना पहले से बना हुआ है. वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की धार्मिक चौपाल पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ की 15 महीने की सरकार रही तो उस समय का कोई एक काम बता दें, जिसमें उन्होंने पुजारियों का, धर्म का, मंदिरों का भला या उनके लिए कोई बड़ा काम किया हो. विपक्ष में आते हैं तो मंदिर मंदिर खेलने लगते हैं.

  • उज्जैन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से नवीन महाकाल लोक थाना खोलने का निर्णय किया गया है। pic.twitter.com/L4zIrd9kc0

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस की चौपाल : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ का पॉलिटिकल पाखंड हर कोई देख रहा है. आप बदनामी नहीं बराबरी करो. गौरतलब है कि कांग्रेस चुनावों में हिंदुत्व वोटर्स को लुभाने के लिए गांव-गांव जाकर संतो, महंतों और पुजारियों के साथ चौपाल लगाएगी. चौपाल में कांग्रेस कमलनाथ सरकार के धर्म कर्म के कामों को गिनाया जाएगा. कांग्रेस भजन कीर्तनों के जरिए ये भी बताने की कोशिश करेगी कि वह धर्म की बात कहती नहीं, बल्कि करती है और बीजेपी सिर्फ हिंदुओं का इस्तेमाल वोटों के लिए करती है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा में कहारवाड़ी चौकी के पास कांवड़ यात्रा के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और पत्थरबाजी भी हुई. तहसीलदार की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए. इसके बाद से पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि त्यौहारी सीजन है और ऐसे विवाद दोबारा नहीं हों. इसके लिए पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं. खंडवा मामले में सीसीटीवी फुटेज निकलवा लिए हैं. एक तहसीलदार की गाड़ी में पत्थर लगा था, इसलिए अभी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

  • त्योहारों को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

    खंडवा में स्थिति पुरी तरह से नियंत्रण में है। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। pic.twitter.com/IZ47ad2zgv

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ पर फिर निशाना : नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार उज्जैन में भी दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. अब महाकाल लोक में ही एक पुलिस थाना खोला जाएगा और जिसका पूरा फोकस इस बात पर होगा कि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. गौरतलब है कि उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास ही एक महाकाल थाना पहले से बना हुआ है. वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की धार्मिक चौपाल पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ की 15 महीने की सरकार रही तो उस समय का कोई एक काम बता दें, जिसमें उन्होंने पुजारियों का, धर्म का, मंदिरों का भला या उनके लिए कोई बड़ा काम किया हो. विपक्ष में आते हैं तो मंदिर मंदिर खेलने लगते हैं.

  • उज्जैन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से नवीन महाकाल लोक थाना खोलने का निर्णय किया गया है। pic.twitter.com/L4zIrd9kc0

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस की चौपाल : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ का पॉलिटिकल पाखंड हर कोई देख रहा है. आप बदनामी नहीं बराबरी करो. गौरतलब है कि कांग्रेस चुनावों में हिंदुत्व वोटर्स को लुभाने के लिए गांव-गांव जाकर संतो, महंतों और पुजारियों के साथ चौपाल लगाएगी. चौपाल में कांग्रेस कमलनाथ सरकार के धर्म कर्म के कामों को गिनाया जाएगा. कांग्रेस भजन कीर्तनों के जरिए ये भी बताने की कोशिश करेगी कि वह धर्म की बात कहती नहीं, बल्कि करती है और बीजेपी सिर्फ हिंदुओं का इस्तेमाल वोटों के लिए करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.