जबलपुर
- जिले में आज रविवार की रिपोर्ट सामने आने के बाद कोरोना वायरस के 4 नए मरीज सामने आए हैं.
- अब कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों की संख्या 133 हो गई है.
- 65 साल की एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई.
- कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 6 हुई.
इंदौर
- 78 कोरोना संक्रमित मरीजों कि हुई पुष्टि
- शहर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1858
- 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, अब तक कुल 89 मौतें.
- अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 891
भोपाल
- पूर्व विधायक जितेंद्र डागा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- भोपाल में आज आये 25 नए कोरोना पाज़िटिव
- इन 25 मामलों में जितेंद्र डागा का भी नाम शामिल
- हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से आज भी आये 8 मामले
- कुछ और रिपोर्ट भी आना बाकी और बढ़ सकते हैं कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े
उज्जैन
- आज फिर 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले
- जिले में अबतक 237 कोरोना पॉजिटिव केस मिले
- अबतक 45 लोगों की हुई मौत
सीहोर
- कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी
- आज एक और रिपोर्ट पॉजिटिव
- बिलकिसगंज का रहने वाला है व्यक्ति
- सीहोर में कोरोना के अबतक कुल 2 मामले, एक की हो चुकी है मौत
ग्वालियर
- जिले में आज चार कोरोना के मरीज सामने आये
- चारों मरीज ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं
- जीआरएमसी मेडिकल की रिपोर्ट में खुलासा
- ट्रेवल हिस्ट्री, दो दिल्ली और दो अहमदाबाद से आए हैं
सागर
- कोरोना के चार नए मरीज आये सामने
- एक मुंबई और एक अहमदाबाद से आया था
- दो मरीज सागर से हैं
- ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन बनने के समय से पहले मरीज आये सामने
- सागर बीते दिनों हुआ था कोरोना मुक्त
भिण्ड
- भिण्ड में दो और कोरोना पॉजिटिव निकले मरीज
- अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई चार
- 2 दिन पहले तक भिंड जिला था ग्रीन जोन में
- लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा
नीमच
- देर रात मिले 15 नए कोराना पॉजिटिव मरीज
- पूरा जिला किया गया लॉकडाउन
- 2 दिन के लिए जिला टोटल लॉक डाउन
- कलेक्टर ने दिए आदेश, 8 से 10 मई तक सिर्फ दूध की छूट