भोपाल। आज से शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सोमवार से स्कूलों में बच्चों की चहल-पहल एक बार फिर नजर आने लगेगी. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को साइकिल, स्कूल ड्रेस और किताबें बांटी जाएंगी. सत्र शुरू होने के हफ्तेभर के भीतर इन्हें देने का दावा सरकार कर रही है. साथ ही प्रदेश के हर स्कूल में प्रवेशोत्सव भी मनाया जाएगा.
⦁ सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं देने के जारी किए गए निर्देश
⦁ सत्र के शुरुआत में बच्चों को ड्रेस और किताबों के साथ ही दी जाएंगी साइकिलें
⦁ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि अब ऑनलाइन होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर
साथ ही शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के बारे में प्रभुराम चौधरी ने कहा कि इसके लिए 24 जून से एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किए जाएंगे. 22 जून से 31 जुलाई तक ट्रांसफर पर प्रतिबंध भी हट जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर के लिए 24 जून से 5 जुलाई तक पोर्टल के माध्यम से आवेदन किए जाएंगे. ट्रांसफर आदेश 15 जुलाई तक पोर्टल के माध्यम से जारी किया जाएगा. 22 जुलाई तक ट्रांसफर किए गए जगह पर जाना होगा.