भोपाल| आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में 102 नायब तहसीलदार 11 मार्च से 10 हफ्तों तक का प्रशिक्षण ले रहे हैं. इन प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की और प्रशिक्षण के अनुभवों को भी साझा किया है.
इन ट्रेनी नायब तहसीलदारों ने प्रशिक्षण के दौरान नवाचारों से कार्यशैली में आए बदलाव के बारे में भी राज्यपाल को बताया. राज्यपाल ने तहसीलदारों से मुलाकात में कहा कि क्षेत्रीय विकास के साथ जन समस्याओं का त्वरित निराकरण प्रशासनिक अधिकारियों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. अधिकारी वर्ग धैर्य और तटस्थता के साथ इस दायित्व का निर्वहन करें तो परिणाम सदैव सुखद होंगे और स्वयं को संतुष्टि भी होगी. आनंदीबेन ने कहा कि प्रशासनिक अमले को एक टीम के रूप में काम करना चाहिए, तभी योजनाओं का मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा.