भोपाल। मामाजी मानिकचंद वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष पर डाक टिकट का अनावरण किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि मानिकचंद वाजपेयी के नाम से राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा, जो पूर्व में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र माथुर के नाम पर दिया जाता था. अब दोनों के नाम पर दो पुरस्कार दिए जाएंगे.
राजधानी के मिंटो हॉल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डाक टिकट का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मामाजी मानिकचंद प्रतिभाओं को पहचानते हैं. कौशल को गढ़ने का काम करते थे. उन्होंने ऐसे कई प्रतिभाओं को पहचाना और उसे उभारा है. मामाजी का जब निधन हुआ, तब अटल वाजपेयी को लेकर आने की जिम्मेदारी मेरी थी. रास्ते में कई बार मैंने अटल बिहारी वाजपेयी की आंखों से आंसू निकलते हुए देखा.
मानिकचंद वाजपेयी के नाम से दिया जाएगा राष्ट्रीय पुरस्कार- CM - मिंटो हॉल ऑडिटोरियम
मामाजी मानिकचंद वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डाक टिकट का अनावरण किया, जहां उन्होंने ऐलान किया कि अब मानिकचंद वाजपेयी के नाम से राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जायेगा.
भोपाल। मामाजी मानिकचंद वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष पर डाक टिकट का अनावरण किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि मानिकचंद वाजपेयी के नाम से राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा, जो पूर्व में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र माथुर के नाम पर दिया जाता था. अब दोनों के नाम पर दो पुरस्कार दिए जाएंगे.
राजधानी के मिंटो हॉल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डाक टिकट का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मामाजी मानिकचंद प्रतिभाओं को पहचानते हैं. कौशल को गढ़ने का काम करते थे. उन्होंने ऐसे कई प्रतिभाओं को पहचाना और उसे उभारा है. मामाजी का जब निधन हुआ, तब अटल वाजपेयी को लेकर आने की जिम्मेदारी मेरी थी. रास्ते में कई बार मैंने अटल बिहारी वाजपेयी की आंखों से आंसू निकलते हुए देखा.