भोपाल। मध्यप्रदेश में रेत उत्खनन के मामले पर पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि पूरे प्रदेश में अवैध उत्खनन हो रहा है माइनिंग माफियाओं ने कब्जा जमा कर रखा है. नर्मदा नदी की छाती को चीरा जा रहा है और कोई सुनवाई करने को भी तैयार नहीं है और अब सरकार तालाब खोदने की भी तैयारी कर रही है.
साथ ही किसानों के मुद्दे पर भी नरोत्तम मिश्रा ने सरकार को घेरा और कहा कि साल भर में सरकार ने क्या किया है. किसान बीमा राशि क्यों नहीं अभी तक सरकार ने दी है. अतिवृष्टि से जो नुकसान हुआ उसकी राशि अब तक किसानों को नहीं मिली है ना ही बोनस मिला है. प्रदेश सरकार पिछले एक साल में एक भी काम दिखा दे जो उसने किया हो.