भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के महबूबा मुफ्ती रिहाई को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि किसी को इतना फुरसत में भी नहीं होना चाहिए. आम सभा में दिग्विजय सिंह को कोई बुला नहीं रहा, इसलिए ट्वीट ही करते हैं. दिग्विजय सिंह जब भी चुनाव आता है तब SC के वोट को साधने के लिए ऐसे बयान देते हैं.
-
मेहबूबा मुफ़्ती को रिहा किया गया मैं स्वागत करता हूँ। लेकिन १ वर्ष पहले के हालात और ३७० हटाने से अब, क्या आतंकवाद समाप्त हो गया? क्या काश्मीर के हालातों में कोई सुधार हुआ है? लगता तो नहीं है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेहबूबा मुफ़्ती को रिहा किया गया मैं स्वागत करता हूँ। लेकिन १ वर्ष पहले के हालात और ३७० हटाने से अब, क्या आतंकवाद समाप्त हो गया? क्या काश्मीर के हालातों में कोई सुधार हुआ है? लगता तो नहीं है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 14, 2020मेहबूबा मुफ़्ती को रिहा किया गया मैं स्वागत करता हूँ। लेकिन १ वर्ष पहले के हालात और ३७० हटाने से अब, क्या आतंकवाद समाप्त हो गया? क्या काश्मीर के हालातों में कोई सुधार हुआ है? लगता तो नहीं है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 14, 2020
कांग्रेस नेता कश्मीर में जाकर देखे वहां आतंकवाद खत्म हुआ कि नहीं हुआ. जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब की और अब की तुलना कर ले कांग्रेस. पहले देश भर में ब्लास्ट हो जाते थे,अब कश्मीर से ही आतंकवादी निकल नहीं पा रहे हैं. पहले पाकिस्तान की गोली आती थी तब सफेद कबूतर उड़ाए जाते थे,अब पाकिस्तान से गोली आती है तो यहां से बम जाता है.
-
और मेहबूबा जी भी ऐसी शक्सियत जिसे भाजपा ने समर्थन दे कर J&K का मुख्यमंत्री बनाया था। यह लोग किसी के सगे नहीं हैं “मैं मेरा और अपना” यही इनकी रणनीति है और यही राजनीति है। बस इनका भला होता रहे बाक़ी जाएँ जहन्नुम में।नितीश जी होशियार ख़बरदार अब आप Radar पर हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">और मेहबूबा जी भी ऐसी शक्सियत जिसे भाजपा ने समर्थन दे कर J&K का मुख्यमंत्री बनाया था। यह लोग किसी के सगे नहीं हैं “मैं मेरा और अपना” यही इनकी रणनीति है और यही राजनीति है। बस इनका भला होता रहे बाक़ी जाएँ जहन्नुम में।नितीश जी होशियार ख़बरदार अब आप Radar पर हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 14, 2020और मेहबूबा जी भी ऐसी शक्सियत जिसे भाजपा ने समर्थन दे कर J&K का मुख्यमंत्री बनाया था। यह लोग किसी के सगे नहीं हैं “मैं मेरा और अपना” यही इनकी रणनीति है और यही राजनीति है। बस इनका भला होता रहे बाक़ी जाएँ जहन्नुम में।नितीश जी होशियार ख़बरदार अब आप Radar पर हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 14, 2020
महबूबा रिहाई के बाद दिग्विजय सिंह ने लगातार दो ट्वीट किए हैं. जिसको लेकर बीजेपी दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों ले रही है, कि आखिर जब 370 धारा हटा दी थी, तब दिग्विजय सिंह ने खुशी नहीं जताई लेकिन जब महबूबा मुफ्ती की रिहाई हुई तो ट्वीट कर खुशी जता रहे हैं.