ETV Bharat / state

Narottam Mishara गुलाम नबी के इस्तीफे पर गृहमंत्री ने कसा तंज, गूगल को भी दे डाली धमकी - Narottam Mishra on Delhi tour

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दिल्ली दौरे पर है. जहां उन्होंने गुलाम नबी के कांग्रेस छोड़ने और ऑनलाइन चल रहे अवैध लोन एप को लेकर कई बातें कही हैं. एक तरफ गृहमंत्री ने नबी के जाने पर कांग्रेस को निशाने पर लिया तो दूसरी तरफ ऑनलाइन अवैध लोन एप को लेकर गूगल तक को भी धमका डाला. Home Minister Narottam Mishra,Ghulam Nabi Azad,illegal loan app

Narottam Mishra
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 4:54 PM IST

भोपाल/दिल्ली। कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देते ही देश और प्रदेश राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आजाद के पार्टा छोड़ने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. गृहमंत्री ने कहा यह तो होना ही था, भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो गई है. वहीं इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने अवैध लोन एप को लेकर गूगल को भी धमकाया है.

कांग्रेस में भगदड़ का आलम

गृहमंत्री ने गुलाम नबी आजाद के अलावा दूसरे नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस को डूबता जहाज बताया है. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि इस सप्ताह कांग्रेस के तीन विकेट गिर गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल के बाद अब गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ दी है. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ का आलम है. कांग्रेस एक डूबता जहाज है. नरोत्तम मिश्रा ने सलाह देते हुए कहा कि इन हालातों को देखते हुए पार्टी को एक कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कश्मीर से जब से 370 हटी है तभी से वहां आजादी की बयार चल रही थी. लिहाजा गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़कर इस हवा को और भी तेज कर दिया है.

नरोत्तम मिश्रा का बयान

महेंद्र सिसोदिया ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ग़ुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कटाक्ष करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है.
मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब तो मान जाइये "गुलाम" नहीं "आजाद" हो गए हैं. गुलाम नबी आजाद काफी दिनों से कांग्रेस की राजनीति से दूरी बनाए हुए थे. आखिरकार उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है.

गूगल को भी दी धमकी

दरअसल, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली में है. जहां उन्होंने गुलाम नबी के कांग्रेस छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं इस दौरान मंत्री ने अवैध ऑनलाइन लोन एप को लेकर गूगल को भी धमकी दी है. गृहमंत्री ने कहा कि यह पहली बार था इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की अगली बार ऐसा हुआ तो कार्रवाई होगी. हालांकि गूगल द्वारा हटाए गए अवैध लोन एप को गृहमंत्री ने स्वागत योग्य कदम बतााया है. साथ ही यह भी नसीहत दी है कि आगे भी इस तरह के एप गूगल प्ले स्टोर पर न आए इसका ध्यान रखा जाए.

नरोत्तम मिश्रा का बयान

सूचना के बाद 40 अवैध एप को किया गया तुरंत बंद

बता दें मध्य प्रदेश साइबर सेल ने 24 घंटे में बंद कराएं 40 लोन एप-मध्य प्रदेश साइबर सेल के सहायक पुलिस उपायुक्त अक्षय कुमार चौधरी ने बताया कि गृहमंत्री के निर्देश के बाद हम लगातार इस तरह की फर्जी एप की लिस्टिंग कर रहे हैं. पुलिस ने 24 घंटे में 40 ऐसे ऐप को लेकर गूगल प्ले स्टोर कॉरेसपॉडेंट किया और उन्हें बंद कराया है. उन्हें प्ले स्टोर लिस्ट से हटवा दिया है. प्रदेश में इस तरह की जितनी भी शिकायतें हमें प्राप्त हो रही हैं या हमारे पास पहले से शिकायतें दर्ज हैं. उन सभी पर तत्काल एक्शन लेते हुए इस तरह के एप को तत्काल बंद करने व प्ले लिस्ट से हटाने के लिए लगातार गूगल प्ले स्टोर से मेल द्वारा पत्राचार जारी है. व उन्हें हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है.

Fake Loan App नरोत्तम मिश्रा की सख्ती के बाद गूगल ने 2000 ऑनलाइन लोन एप को प्ले स्टोर से हटाया


प्रताड़ना से तंग आकर कई लोग कर चुके हैं आत्महत्या

ऑनलाइन एप द्वारा कर्ज लेने के बाद दो से 3 गुना और 5 गुना तक पैसे वापस करने के बाद भी लोग इन ब्लैकमेल करने वाले लोगों के चंगुल से बाहर नहीं आ पाते. मध्यप्रदेश में कई मामले ऐसे हुए हैं जिसमें लोग इनकी प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर आत्महत्या तक कर चुके हैं. यह लोग लोगों को तरह तरह की धमकियां देकर व उनको और उनके रिश्तेदारों के बीच में बदनाम करने से भी पीछे नहीं हटते, जिसके चलते कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं. इन घटनाओं के सामने आने के बाद कार्रवाई कर 2000 ऑनलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया है.(Home Minister Narottam Mishra,Ghulam Nabi Azad,illegal loan app)

भोपाल/दिल्ली। कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देते ही देश और प्रदेश राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आजाद के पार्टा छोड़ने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. गृहमंत्री ने कहा यह तो होना ही था, भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो गई है. वहीं इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने अवैध लोन एप को लेकर गूगल को भी धमकाया है.

कांग्रेस में भगदड़ का आलम

गृहमंत्री ने गुलाम नबी आजाद के अलावा दूसरे नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस को डूबता जहाज बताया है. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि इस सप्ताह कांग्रेस के तीन विकेट गिर गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल के बाद अब गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ दी है. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ का आलम है. कांग्रेस एक डूबता जहाज है. नरोत्तम मिश्रा ने सलाह देते हुए कहा कि इन हालातों को देखते हुए पार्टी को एक कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कश्मीर से जब से 370 हटी है तभी से वहां आजादी की बयार चल रही थी. लिहाजा गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़कर इस हवा को और भी तेज कर दिया है.

नरोत्तम मिश्रा का बयान

महेंद्र सिसोदिया ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ग़ुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कटाक्ष करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है.
मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब तो मान जाइये "गुलाम" नहीं "आजाद" हो गए हैं. गुलाम नबी आजाद काफी दिनों से कांग्रेस की राजनीति से दूरी बनाए हुए थे. आखिरकार उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है.

गूगल को भी दी धमकी

दरअसल, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली में है. जहां उन्होंने गुलाम नबी के कांग्रेस छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं इस दौरान मंत्री ने अवैध ऑनलाइन लोन एप को लेकर गूगल को भी धमकी दी है. गृहमंत्री ने कहा कि यह पहली बार था इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की अगली बार ऐसा हुआ तो कार्रवाई होगी. हालांकि गूगल द्वारा हटाए गए अवैध लोन एप को गृहमंत्री ने स्वागत योग्य कदम बतााया है. साथ ही यह भी नसीहत दी है कि आगे भी इस तरह के एप गूगल प्ले स्टोर पर न आए इसका ध्यान रखा जाए.

नरोत्तम मिश्रा का बयान

सूचना के बाद 40 अवैध एप को किया गया तुरंत बंद

बता दें मध्य प्रदेश साइबर सेल ने 24 घंटे में बंद कराएं 40 लोन एप-मध्य प्रदेश साइबर सेल के सहायक पुलिस उपायुक्त अक्षय कुमार चौधरी ने बताया कि गृहमंत्री के निर्देश के बाद हम लगातार इस तरह की फर्जी एप की लिस्टिंग कर रहे हैं. पुलिस ने 24 घंटे में 40 ऐसे ऐप को लेकर गूगल प्ले स्टोर कॉरेसपॉडेंट किया और उन्हें बंद कराया है. उन्हें प्ले स्टोर लिस्ट से हटवा दिया है. प्रदेश में इस तरह की जितनी भी शिकायतें हमें प्राप्त हो रही हैं या हमारे पास पहले से शिकायतें दर्ज हैं. उन सभी पर तत्काल एक्शन लेते हुए इस तरह के एप को तत्काल बंद करने व प्ले लिस्ट से हटाने के लिए लगातार गूगल प्ले स्टोर से मेल द्वारा पत्राचार जारी है. व उन्हें हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है.

Fake Loan App नरोत्तम मिश्रा की सख्ती के बाद गूगल ने 2000 ऑनलाइन लोन एप को प्ले स्टोर से हटाया


प्रताड़ना से तंग आकर कई लोग कर चुके हैं आत्महत्या

ऑनलाइन एप द्वारा कर्ज लेने के बाद दो से 3 गुना और 5 गुना तक पैसे वापस करने के बाद भी लोग इन ब्लैकमेल करने वाले लोगों के चंगुल से बाहर नहीं आ पाते. मध्यप्रदेश में कई मामले ऐसे हुए हैं जिसमें लोग इनकी प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर आत्महत्या तक कर चुके हैं. यह लोग लोगों को तरह तरह की धमकियां देकर व उनको और उनके रिश्तेदारों के बीच में बदनाम करने से भी पीछे नहीं हटते, जिसके चलते कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं. इन घटनाओं के सामने आने के बाद कार्रवाई कर 2000 ऑनलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया है.(Home Minister Narottam Mishra,Ghulam Nabi Azad,illegal loan app)

Last Updated : Aug 26, 2022, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.