भोपाल। 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. आज दिनभर प्रदेश कार्यालय में बढ़ी चहल-पहल नजर आई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते हुए जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस का कुशासन और भ्रष्टाचार था, यही वजह है कि जनता ने बीजेपी को बंपर जीत दी है.
हार छुपाने के लिए EVM पर दोष
गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में जो 15 महीने का कुशासन और भ्रष्टाचार किया. उसी का जवाब जनता ने कांग्रेस को दिया है. जनता ने दिग्विजय कमलनाथ कि प्रदेश से विदाई की है. हार को लेकर हमेशा की तरह दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ा है. कई राज्यों में जब कांग्रेस जीती है, तब कहते हैं जनता ने जिताया है और अब ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं.
बीजेपी के विकास कार्यों की जीत
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह जीत बीजेपी सरकार के विकास कार्यों की है जो जनता के घर-घर पहुंचे हैं. कांग्रेस को उसकी करने का फल मिला है, अगर यही हाल कांग्रेस का रहा तो उसे आगे भी कोई जीत नहीं मिल पाएगी.
शिवराज की टीम कामयाब
बता दें 28 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. और जिस तरीके से कांग्रेस के दावे थे कि इस बार जनता बिकाऊ लोगों को नहीं बल्कि टिकाऊ लोगों पर भरोसा करेगी. लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव के परिणाम के विपरीत इन उपचुनाव में परिणाम सामने आए हैं और एक बार फिर से सत्ता को सुरक्षित करने में शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम कामयाब हुई है.