ETV Bharat / state

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति का हिस्सा बने नरोत्तम मिश्रा, तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ मिली जगह

बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति (BJP National Working Committee) की घोषणा की है. इस कार्यसमिति में मध्य प्रदेश के कई नेताओं को शामिल किया गया है. एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) को भी कार्यसमिति का हिस्सा बनाया गया है.

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 7:56 PM IST

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति (BJP National Working Committee) का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने समिति में मध्य प्रदेश में चुनिंदा लोगों को ही शामिल किया है. जहां कैलाश विजयवर्गीय को फिर से महासचिव बनाया गया है, तो वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है. समिति में तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वीरेंद्र खटीक और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी नाम हैं.

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनके लिए यह शुभ घड़ी है. शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को यह स्थान दिया है. यह संभव भी बीजेपी में ही होता है, इसलिए हम पार्टी को मां मानते. हर कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश से नहीं है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

राष्ट्रीय कार्यसमिति में मध्य प्रदेश से किसी को भी उपाध्यक्ष नहीं बनाया गया है. इसके पहले प्रभात झा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे. वहीं शिव प्रकाश को सह संगठन महामंत्री का दायित्व मिला है. आदिवासी चेहरा ओम प्रकाश धुर्वे को भी राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. स्वच्छ छवि वाले सांसद सुधीर गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष का पद दिया गया है.

MP By-Election: आमने-सामने उम्मीदवार, जातियों का झुकाव तय करेगा जीत हार, साफ होगी 2023 की तस्वीर

विशेष आमंत्रित सदस्यों में दो नेता शामिल

विशेष आमंत्रित सदस्यों में मध्य प्रदेश से 2 लोगों को शामिल किया है. जिसमें एक महिला भी हैं. सांसद संध्या राय और आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते को विशेष आमंत्रित सदस्यों में शामिल किया गया है. मध्य प्रदेश से किसी को भी राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद नहीं मिला है. वहीं दलितों को ध्यान में रखते हुए एससी मोर्चा की जिम्मेदारी लाल सिंह आर्य को दी गई है. हालांकि विशेष आमंत्रित सदस्यों में बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हैं, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को भी शामिल किया गया है.

नितेन्द्र सिंह राठौर ने भरा नामांकन, दिग्विजय सिंह रहे मौजूद, बीजेपी पर साधा निशाना

राकेश सिंह को बनाया मुख्य सचेतक

एक बार फिर सांसद राकेश सिंह पर बीजेपी ने भरोसा जताया है. वह मुख्य सचेतक बनाए गए हैं, लेकिन इनके साथ शिव प्रताप शुक्ला उत्तर प्रदेश भी मुख्य सचेतक रहेंगे. वहीं वीडी शर्मा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. संगठन की तरफ से सुहास भगत और हितानंद शर्मा को संगठन मंत्री बनाया हैं. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और सह प्रभारी पंकजा मुंडे है. भगवतशरण माथुर को भी संगठन का हिस्सा बनाया गया है. प्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया को प्रभारी और ओम प्रकाश ध्रुवे को महाराष्ट्र सह प्रभारी बनाया गया है.

भोपाल। बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति (BJP National Working Committee) का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने समिति में मध्य प्रदेश में चुनिंदा लोगों को ही शामिल किया है. जहां कैलाश विजयवर्गीय को फिर से महासचिव बनाया गया है, तो वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है. समिति में तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वीरेंद्र खटीक और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी नाम हैं.

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनके लिए यह शुभ घड़ी है. शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को यह स्थान दिया है. यह संभव भी बीजेपी में ही होता है, इसलिए हम पार्टी को मां मानते. हर कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश से नहीं है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

राष्ट्रीय कार्यसमिति में मध्य प्रदेश से किसी को भी उपाध्यक्ष नहीं बनाया गया है. इसके पहले प्रभात झा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे. वहीं शिव प्रकाश को सह संगठन महामंत्री का दायित्व मिला है. आदिवासी चेहरा ओम प्रकाश धुर्वे को भी राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. स्वच्छ छवि वाले सांसद सुधीर गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष का पद दिया गया है.

MP By-Election: आमने-सामने उम्मीदवार, जातियों का झुकाव तय करेगा जीत हार, साफ होगी 2023 की तस्वीर

विशेष आमंत्रित सदस्यों में दो नेता शामिल

विशेष आमंत्रित सदस्यों में मध्य प्रदेश से 2 लोगों को शामिल किया है. जिसमें एक महिला भी हैं. सांसद संध्या राय और आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते को विशेष आमंत्रित सदस्यों में शामिल किया गया है. मध्य प्रदेश से किसी को भी राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद नहीं मिला है. वहीं दलितों को ध्यान में रखते हुए एससी मोर्चा की जिम्मेदारी लाल सिंह आर्य को दी गई है. हालांकि विशेष आमंत्रित सदस्यों में बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हैं, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को भी शामिल किया गया है.

नितेन्द्र सिंह राठौर ने भरा नामांकन, दिग्विजय सिंह रहे मौजूद, बीजेपी पर साधा निशाना

राकेश सिंह को बनाया मुख्य सचेतक

एक बार फिर सांसद राकेश सिंह पर बीजेपी ने भरोसा जताया है. वह मुख्य सचेतक बनाए गए हैं, लेकिन इनके साथ शिव प्रताप शुक्ला उत्तर प्रदेश भी मुख्य सचेतक रहेंगे. वहीं वीडी शर्मा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. संगठन की तरफ से सुहास भगत और हितानंद शर्मा को संगठन मंत्री बनाया हैं. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और सह प्रभारी पंकजा मुंडे है. भगवतशरण माथुर को भी संगठन का हिस्सा बनाया गया है. प्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया को प्रभारी और ओम प्रकाश ध्रुवे को महाराष्ट्र सह प्रभारी बनाया गया है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.