भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर हमले किए. मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं पर क्यों खामोश है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भाजपा देश तोड़ने का काम करती है और हम देश जोड़ने का काम करते हैं और इसके लिए यात्रा भी निकाली जाएगी. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अभी आपने ही बताया कि कल कांग्रेस में भोपाल में आपस में जूतमपैजार हुई है. अब ये देश जोड़ने की यात्रा प्रारंभ करेंगे. दिग्विजय सिंह को अपनी यात्रा कश्मीर से प्रारंभ करना चाहिए. गृह मंत्री ने सवाल उठाया कि ये यात्रा कन्याकुमारी से शुरुआत क्यों कर रहे हैं. यह इनकी आदत है, दूसरों पर आरोप लगाकर अपने आपको पाक साफ साबित करने की.
आतंकवाद पर क्यों नहीं बोल रहे दिग्विजय सिंह : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक बार भी कश्मीर के आतंकवाद पर नहीं बोले दिग्विजय सिंह. वह सरकार पर सवाल आएंगे, हम पर सवाल उठाएंगे, आतंकवाद पर कभी सवाल नहीं उठाते. दिग्विजय सिंह दतिया से जन आक्रोश यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा उनका स्वागत है. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि नौकरशाही गुलाम हो गई है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि पहले वह तय तो कर लें. कभी वो कहते हैं कि नौकरशाही हॉबी हुई है. कभी कहते हैं गुलाम हो गई.
किसी को झूठे केस में नहीं फंसाया : दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 2023 में कांग्रेस जान लगा देगी, इस पर गृहमंत्री ने कहा कि अभी तक कहां लगाई हुई थी जान. कल की कांग्रेस की बैठक में विधायकों के खिलाफ झूठे प्रकरण को लेकर हाई कोर्ट जाने की बात कही जा रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि एक भी प्रकरण किसी पर भी झूठा दर्ज नहीं किया गया है. वह मीडिया के सामने सूची रखें, हम उसका जवाब देंगे.
अब पंजाब की जनता पछता रही है : गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के टिकिट दावेदारी को लेकर मारपीट कोई खबर नहीं है. अगर बैठक शांतिपूर्ण हो जाती तो खबर थी. यह उनकी नेट प्रैक्टिस है. यह उनकी संस्कृति है और इसी के द्वारा वह जनता के बीच में आते हैं. ग्वालियर में कांग्रेस नेता द्वारा पत्नी की हत्या गंभीर विषय है, जिसे लोग कांग्रेस नेता कह रहे हैं मैं उसे अपराधी मानता हूं, उसकी फोटो किसी भी नेता के साथ हो, पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. पंजाब में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगने पर गृह मंत्री ने कहा कि भगवंत मान ने गृह विभाग अपने पास इसलिए रखा है. पंजाब में पुलिस के सामने खालिस्तान के नारे लग रहे हैं, पंजाब के सुपर सीएम को लोगों को समझना चाहिए. पंजाब में लोग अपनी गलती मान रहे हैं.