भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को लेकर अभी भी कई तरह की असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि अभी भी चार विधायक मुख्यमंत्री निवास नहीं पहुंचे हैं. वहीं कांग्रेस के विधायक किसी भी प्रकार का खतरा होने से इंकार कर रहे हैं. कांग्रेस के चंदेरी से विधायक गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि उनके तो खून में ही कांग्रेस बसी हुई है. वे तो यहां पर सौजन्य भेंट करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने आए थे.
चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि मेरे खून में कांग्रेस है अपने क्षेत्र के विकास के संबंध में मिलने के लिए मुख्यमंत्री के पास आया था. अब मैं सीएम से नहीं मिलूंगा तो फिर मैं किस से मिलूंगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मजबूत स्थिति में है और किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है, उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी हमारे साथ खुश हैं और भी कई विधायक हमारे साथ आ सकते हैं. उनकी संख्या 8 से 10 भी हो सकती है.