भोपाल। राजधानी भोपाल को झीलों के शहर के नाम से भी जाना जाता है, वहीं ताजुल मस्जिद हिंदुस्तान की सबसे बड़ी मस्जिद है, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भोपाल के किसी भी मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं हुई.
बता दें की मुस्लिम समाज पांच वक्त की नमाज पढ़ता है लेकिन जुमे की नमाज उसके लिए खास होती है इस दिन मस्जिदें नमाजियों से भरी पड़ी होती है लेकिन इस शुक्रवार भोपाल की मस्जिद खाली ही रही और अधिकांश मस्जिदों में ताले दिखाई पड़े. वहीं कुछ मस्जिदों में नमाज हुई लेकिन एक या दो लोगों ने ही उसमें सांकेतिक तौर पर नमाज पढ़ी और साथ ही करोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसलिए शहर के काजी ने भी सभी दिनों की नमाज लोगों से घर में ही अदा करने की अपील की.