ETV Bharat / state

पर्यावरण और स्वच्छता को समर्पित संगीतमय कार्यक्रम, खूब झूमे दर्शक - Sandhya Sangam at bhopal

जेके म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शमा फैंस वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से भोपाल में संगीत संध्या संगम की संगीतमय प्रस्तुति दी गई.

Musical program dedicated to environment and cleanliness
पर्यावरण और स्वच्छता को समर्पित संगीतमय कार्यक्रम
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 4:18 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 7:38 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में जेके म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शमा फैंस वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से संगीत संध्या संगम की संगीतमय प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत रवि मिश्रा द्वारा 'देवी गीत तूने तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए' उसके बाद गायिका वाणी पुरोहित ने '16 बरस की बाली उमर को सलाम ', अरुण मेहता द्वारा 'दिल में तुझे बिठाकर कर लूंगी बंद आंखें' साथ ही संध्या और जगदीश रायकवार द्वारा गाए गए 'एक मैं और एक तू दोनों मिले इस तरह' गीत को दर्शकों ने काफी पसंद आया.

पर्यावरण और स्वच्छता को समर्पित संगीतमय कार्यक्रम

वहीं रुचि श्रीवास्तव द्वारा गाया गीत 'जा रे जा ओ हरजाई' मंदा कोले द्वारा गाया 'तुम जो मुझे तुम मिल गए हमदम'. इसके साथ ही सोनिया यादव का यह मेरा दिल प्यार का दीवाना देर रात्रि चलते रहे'. इस दौरान कार्यक्रम में दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया.

संगीतमय कार्यक्रम के अंत में शमा फ्रेंड्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम के आयोजक इकरामुल हक ने बताया कि यह संगीतमय कार्यक्रम पर्यावरण सुधार स्वच्छता को समर्पित था.

भोपाल। राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में जेके म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शमा फैंस वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से संगीत संध्या संगम की संगीतमय प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत रवि मिश्रा द्वारा 'देवी गीत तूने तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए' उसके बाद गायिका वाणी पुरोहित ने '16 बरस की बाली उमर को सलाम ', अरुण मेहता द्वारा 'दिल में तुझे बिठाकर कर लूंगी बंद आंखें' साथ ही संध्या और जगदीश रायकवार द्वारा गाए गए 'एक मैं और एक तू दोनों मिले इस तरह' गीत को दर्शकों ने काफी पसंद आया.

पर्यावरण और स्वच्छता को समर्पित संगीतमय कार्यक्रम

वहीं रुचि श्रीवास्तव द्वारा गाया गीत 'जा रे जा ओ हरजाई' मंदा कोले द्वारा गाया 'तुम जो मुझे तुम मिल गए हमदम'. इसके साथ ही सोनिया यादव का यह मेरा दिल प्यार का दीवाना देर रात्रि चलते रहे'. इस दौरान कार्यक्रम में दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया.

संगीतमय कार्यक्रम के अंत में शमा फ्रेंड्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम के आयोजक इकरामुल हक ने बताया कि यह संगीतमय कार्यक्रम पर्यावरण सुधार स्वच्छता को समर्पित था.

Last Updated : Feb 20, 2020, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.