भोपाल। नगर निगम भोपाल और मध्य सेंटर फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से समन्वय भवन में वायलिन की प्रस्तुति दी गई. स्वच्छ भारत अभियान 2020 के तहत प्रसिद्ध वायलिन वादक और स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर जौहर अली की वायलिन वादन की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर जनसंपर्क विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्री पीसी शर्मा महापौर आलोक शर्मा उपस्थित रहे.
जौहर अली पटियाला रामपुर घराने के हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर जौहर अली ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए देश राग पर आधारित गीत तैयार किया था. अली स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. उन्होंने सबसे पहले स्वस्थ्य भारत संगीत प्रस्तुत किया. उन्होंने शास्त्रीय रागों के साथ में फोक धुंनो को भी प्रस्तुत किया. उस्ताद जोहर अली अपने वायलिन के साथ स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत नारे के साथ सारे देश में जागरूकता फैला रहे हैं.