भोपाल। राजधानी में होने वाले बड़े आयोजनों में से एक इज़्तिमा के लिए इस बार नगर निगम ने खास तैयारियां की है. 22 नवंबर से होने वाले इस आयोजन में देश भर से लोग शामिल होते हैं, जिसे देखते हुए तैयारियों पर खास ध्यान दिया जाता है.
आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता ने बताया कि इस बार इज़्तिमा में पहले की तुलना में नगर नगर निगम की ज्यादा भागीदारी रहेगी. पहले केवल एक ही ऑफिसर लाइटिंग और इज़्तिमा का पूरा कार्यक्रम देखता था, लेकिन इस बार 3 एडीसी की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही स्वागत के लिए खास तैयारियां की जाएंगी.
आयोजन में मेहमानों की संख्या को देखते हुए पानी सहित सभी बुनियादी चीजों पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके लिए निगम की ओर से करीब 250 टैंकर पानी के बुक किए गए हैं. साथ ही सीवेज और साफ सफाई के लिए 70 कर्मचारी मौजूद रहेंगे.