ETV Bharat / state

'गंदगी भारत छोड़ो 'अभियान के तहत निगम चला रहा जागरूकता अभियान, लोगों को स्वच्छता की दिलाई जा रही शपथ

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 11:13 AM IST

प्रदेश में चल रहे गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत भोपाल में लोगों को जागरुक किया जा रहा है इसके लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को स्वच्छता बनाए रखने और गीला और सूखा कचरा अलग करने की शपथ भी दिलाई जा रही है.

bhopal
bhopal

भोपाल| प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किए गए 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान के तहत शहर में नगर निगम के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है. नगर निगम की टीम के द्वारा लोगों को ना केवल जागरूक किया जा रहा है, बल्कि लोगों को स्वच्छता को बढ़ावा देने की शपथ भी दिलाई जा रही है. नगर निगम के द्वारा भोपाल के सभी 85 वार्डों में इस अभियान को निरंतर जारी रखा जा रहा है, यह अभियान 30 अगस्त तक इसी तरह जारी रहेगा.

bhopal
'गंदगी भारत छोड़ो 'अभियान

इस अभियान के तहत शहर के सभी जोन कार्यालयों के अंतर्गत रहवासी कॉलोनी और स्लम एरिया में भी जन जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है और नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए फेस मास्क पहनने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है जिन लोगों के पास फेस मास्क नहीं है उन्हें नगर निगम की टीम मास्क उपलब्ध करा रही है शहर के कोलार क्षेत्र में भी नगर निगम के द्वारा गंदगी भारत छोड़ो अभियान में सक्रिय भागीदारी करते हुए लोगों को शहर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई है .

निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों के रहवासियों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने और अलग अलग ही कचरा एकत्रित करने वाले कर्मियों को देने की समझाइश भी लोगों को दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद प्रदेश भर में गंदगी भारत छोड़ो अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान आगामी 30 अगस्त तक जारी रहेगा.

इस अभियान के तहत शहर के समस्त क्षेत्रों में लगातार इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान नगर निगम के अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले के द्वारा भी सभी वार्ड क्षेत्रों के झुग्गी बस्तियों एवं रहवासी क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को घर में अलग-अलग डस्टबिन रखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है, ताकि गीला और सूखा कचरा आपस में मिक्स ना हो इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

नगर निगम के द्वारा इस दौरान लोगों से अपील भी की जा रही है कि वे पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. इसके अलावा नगर निगम की टीम ऐसे स्थानों पर भी विशेष निगाह रख रही है जहां पर लोग अभी भी खुले में शौच करने के लिए जाते हैं इन सभी क्षेत्रों में लोगों को लगातार सार्वजनिक सुलभ शौचालय में जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. खुले में शौच करने वाले लोगों को इसके नुकसान भी लगातार बताए जा रहे हैं ताकि शहर में गंदगी को फैलने से रोका जा सके.

गंदगी भारत छोड़ो अभियान मध्य प्रदेश के तहत एवं स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए निगम अमले द्वारा नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है इस दौरान लोगों के घर से नगर निगम की गाड़ियों के द्वारा लगातार कचरा एकत्रित कर शहर को साफ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा मानसून को देखते हुए शहर के समस्त क्षेत्रों में बने नाला- नालियों को भी प्रतिदिन साफ करने का काम जारी है. इन सभी कामों के लिए नगर निगम आयुक्त के द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है जो लगातार इन सभी कार्यों पर नजर रख रहे हैं.

भोपाल| प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किए गए 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान के तहत शहर में नगर निगम के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है. नगर निगम की टीम के द्वारा लोगों को ना केवल जागरूक किया जा रहा है, बल्कि लोगों को स्वच्छता को बढ़ावा देने की शपथ भी दिलाई जा रही है. नगर निगम के द्वारा भोपाल के सभी 85 वार्डों में इस अभियान को निरंतर जारी रखा जा रहा है, यह अभियान 30 अगस्त तक इसी तरह जारी रहेगा.

bhopal
'गंदगी भारत छोड़ो 'अभियान

इस अभियान के तहत शहर के सभी जोन कार्यालयों के अंतर्गत रहवासी कॉलोनी और स्लम एरिया में भी जन जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है और नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए फेस मास्क पहनने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है जिन लोगों के पास फेस मास्क नहीं है उन्हें नगर निगम की टीम मास्क उपलब्ध करा रही है शहर के कोलार क्षेत्र में भी नगर निगम के द्वारा गंदगी भारत छोड़ो अभियान में सक्रिय भागीदारी करते हुए लोगों को शहर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई है .

निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों के रहवासियों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने और अलग अलग ही कचरा एकत्रित करने वाले कर्मियों को देने की समझाइश भी लोगों को दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद प्रदेश भर में गंदगी भारत छोड़ो अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान आगामी 30 अगस्त तक जारी रहेगा.

इस अभियान के तहत शहर के समस्त क्षेत्रों में लगातार इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान नगर निगम के अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले के द्वारा भी सभी वार्ड क्षेत्रों के झुग्गी बस्तियों एवं रहवासी क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को घर में अलग-अलग डस्टबिन रखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है, ताकि गीला और सूखा कचरा आपस में मिक्स ना हो इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

नगर निगम के द्वारा इस दौरान लोगों से अपील भी की जा रही है कि वे पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. इसके अलावा नगर निगम की टीम ऐसे स्थानों पर भी विशेष निगाह रख रही है जहां पर लोग अभी भी खुले में शौच करने के लिए जाते हैं इन सभी क्षेत्रों में लोगों को लगातार सार्वजनिक सुलभ शौचालय में जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. खुले में शौच करने वाले लोगों को इसके नुकसान भी लगातार बताए जा रहे हैं ताकि शहर में गंदगी को फैलने से रोका जा सके.

गंदगी भारत छोड़ो अभियान मध्य प्रदेश के तहत एवं स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए निगम अमले द्वारा नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है इस दौरान लोगों के घर से नगर निगम की गाड़ियों के द्वारा लगातार कचरा एकत्रित कर शहर को साफ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा मानसून को देखते हुए शहर के समस्त क्षेत्रों में बने नाला- नालियों को भी प्रतिदिन साफ करने का काम जारी है. इन सभी कामों के लिए नगर निगम आयुक्त के द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है जो लगातार इन सभी कार्यों पर नजर रख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.