भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद से मध्पयप्रदेश की सियासी ऊठापटक और भी तेज हो गई है. बेंगलुरू के एक रिजॉर्ट में रुके बागी कांग्रेसी विधायकों से मिलने पहुंचे जीतू पटवारी की सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हो गई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया, इस घटनाक्रम पर भोपाल में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी के दबाव में पुलिस ने जीतू पटवारी और लाखन सिंह यादव को हिरासत में लिया है.
मुकुल वासनिक ने कहा कि रिजॉर्ट में हमारे विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है, उन्हीं में से एक विधायक महेंद्र चौधरी से मिलवाने उनके पिता को लेकर दो विधायक जीतू पटवारी और लाखन सिंह यादव गए थे. जहां फोन पर बात करते वक्त पुलिस उनसे धक्का-मुक्की करने लगी.
मुकुल वासनिक ने कहा कि पिता-पुत्र जब मिल रहे थे, उस दौरान बीजेपी के लोग और पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और धक्का-मुक्की करने लगे. इसके बाद दोनों को थाने में ले जाकर बैठा दिया गया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में स्थिर सरकार को अस्थिर बनाकर बीजेपी अपनी सरकार बनाना चाह रही है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के लोकतंत्र को छिन्न-भिन्न करने का इससे घिनौना काम इससे पहले कभी नहीं हुआ है. हम इसकी पूरी तरह निंदा करते हैं. इसके खिलाफ हम जबरदस्त आंदोलन करेंगे.