भोपाल/जबलपुर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े खेल अलंकरण अवार्ड्स की घोषणा कर दी गई है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विक्रम, एक्लव्य, विश्वामित्र के साथ ही लाइफ टाइम अचीवमेंट और प्रभाष जोशी खेल पुरस्कारों से खिलाड़ी और कोच इसको सम्मानित किया जाएगा. खेल संचालक ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह सभी अवार्ड 2020 वर्ष के लिए दिए जा रहे हैं. जिसमें ओलंपिक खेलों में शामिल विवेक सागर को विक्र, तो पैरा ओलंपिक में गई प्राची यादव को दिव्यांग श्रेणी में विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. विवेक के कोच हबीब हसन को विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. फिलहाल समारोह की दिनांक अभी घोषित नहीं की गई है.
28 हस्तियों को मिलेंगे अलग-अलग सम्मान
मध्य प्रदेश खेल विभाग के सर्वोच्च खेल अलंकरण की घोषणा कर दी गई है, लेकिन समारोह की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. खेल विभाग के संचालक पवन जैन के अनुसार 28 खेल विभूतियों को 2020 के खेल अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है. जिसमें 10 विक्रम पुरस्कार ,13 को एकलव्य , तीन को विश्वामित्र पुरस्कार ,1 प्रभाष जोशी और एक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
विवेक सागर और उनके कोच हबीब होंगे सम्मानित
इस बार ओलंपिक में अपना जलवा दिखाने वाले इटारसी के विवेक सागर को भी विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है. साथ ही विवेक के कोच हबीब हसन को विश्वामित्र अवार्ड दिया जाएगा. दूसरी और पैरा ओलंपिक में शामिल प्राची यादव को भी विक्रम अवार्ड की श्रेणी में दिव्यांग कोटे में शामिल किया गया है.
विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले खिलाड़ियों को 1 लाख रुपए की राशि और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा. जबकि एकलव्य पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को 50,000, विश्वामित्र और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हस्तियों को भी 1-1 लाख की राशि से सम्मानित किया जाएगा. वर्ष 2020 राज्य स्तरीय खेल पुरस्कारों के लिए एकलव्य में 110 आवेदन, विक्रम पुरस्कार में 95, विश्वामित्र पुरस्कार के लिए 34, स्व. श्री प्रभाष जोशी पुरस्कार में 3 और लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए 21 आवेदन प्राप्त हुए थे.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा एकलव्य पुरस्कार
व्यक्तिगत खेल में: सुषमा वर्मा (क्याकिंग-कैनोइंग) सीहोर, तुषिता सिंह (सॉफ्ट टेनिस) भोपाल, स्पर्श खरे (वूशु) जबलपुर, अर्जुन सिंह (घुड़सवारी) भोपाल, सुनील डावर (एथलेटिक्स) बड़वानी, गौरांशी शर्मा (बैडमिंटन) (दिव्यांग) भोपाल, राममिलन यादव (सेलिंग) टीकमगढ़, अंकित शर्मा (फेंसिंग) ग्वालियर, अनुराधा अहिरवार (तीरंदाजी) भोपाल, प्रीति रजक (शूटिंग) होशंगाबाद और शशांक पटेल (ताईक्वांडो) भोपाल
दलीय खेल: साधना सेंगर (हॉकी) होशंगाबाद
ओलंपिक,एशियन गेम्स और राष्ट्रीय खेल में नहीं खेले जाने वाला खेल: ध्रुवराज कुर्रे (पावर लिफ्टिंग) भोपाल
इन खिलाड़ियों को मिलेगा विक्रम पुरस्कार
व्यक्तिगत खेल में: विश्वजीत सिंह (कैनो-स्लॉलम) होशंगाबाद, सुनिधि चौहान (शूटिंग) भोपाल, निधि नन्हेट (कराते) बालाघाट, परिधि जोशी (घुड़सवारी) इंदौर, मंजू बम्बोरिया (बॉक्सिंग) उज्जैन, एकता यादव (सेलिंग) भोपाल
दलीय खेल: विवेक सागर प्रसाद (हॉकी) होशंगाबाद, हर्षवर्धन तोमर (बास्केटबॉल) ग्वालियर
ओलंपिक,एशियन गेम्स और राष्ट्रीय खेल में नहीं खेले जाने वाला खेल: पूजा मालवीय (मल्लखम्ब) उज्जैन
दिव्यांग श्रेणी में: प्राची यादव (पैरा कैनो) ग्वालियर
चोरी के शक में आदिवासी को गाड़ी से बांधकर घसीटा, पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले, इलाज के दौरान मौत
इन कोच को मिलेगा विश्वामित्र पुरस्कार
व्यक्तिगत खेल: वीरेन्द्र डबास (पैरा स्वीमिंग एवं पैरा एथलेटिक्स) ग्वालियर, रिचपाल सिंह सलारिया (तीरंदाजी) जबलपुर
दलीय खेल: हबीब हसन (हॉकी)
लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
अभय छजलानी, पद्मश्री और इंदौर टेबल टेनिस संघ के पूर्व अध्यक्ष
स्व. प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार
उज्जैन की मल्लखम्ब खिलाड़ी वैष्णवी कहार को दिया जाएगा.