भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में बार-बार आ रहे परिवर्तन की वजह से तापमान का पारा थम सा गया है, लगातार हो रहे परिवर्तन से प्रदेश के अधिकांश जिलों में गर्मी के मौसम में भी तापमान 35 डिग्री से नीचे बना हुआ है. बताया जा रहा है कि अभी एक बार और मौसम में परिवर्तन आएगा कल से एक्टिव हो रहे नए वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश में फिर से एक बार मौसम में बदलाव आएगा और तेज हवाओं के साथ बादल छाने और बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में मई के महीने में मौसम में इस प्रकार के बदलाव काफी सालों के बाद बन रहे हैं, राजस्थान में बने चक्रवात के कमजोर होने से आज और कल अधिकांश जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. लेकिन उत्तर भारत से आने वाले वेदर सिस्टम से फिर से एक बार प्रदेश के मौसम में परिवर्तन आएगा.
कब से पड़ेगी गर्मी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी सक्रिय वेदर सिस्टम कमजोर हुआ है, परंतु अभी भी इसके प्रभाव से आने वाले दो दिनों तक तक प्रदेश में हल्की बारिश का दौर जारी रहने संभावना बनी हुई है. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में बादल भी छाए रहेंगे और बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है, वहीं राजधानी में आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं. वेदर सिस्टम के कमजोर होने से 8 मई के बाद मौसम साफ रहेगा, परंतु इन 2 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में हल्के बादल छाएंगे और कुछ जगहो पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इसके साथ ही इंदौर और उज्जैन संभाग में आज शाम को हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं जबलपुर संभाग के जिलों में कल तक बादल और बारिश का मौसम देखने को मिल सकता है, मौसम में तेजी से हो रहे परिवर्तन को देखते हुए सभी प्रदेश में तेज गर्मी पड़ने के आसार नहीं है. मौसम विभाग का मानना है कि 12 मई के बाद प्रदेश में अधिकांश जिलों में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है.
Must Read: |
कैसा रहेगा आज का मौसम: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल, सागर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के साथ खंडवा खरगोन, बुरहानपुर, धार, इंदौर, बड़वानी, शाजापुर और आगर मालवा में मध्यम गति से बारिश हो सकती है. वहीं जबलपुर, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के साथ पन्ना, रीवा, सतना, अनूपपुर, छतरपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलने के साथ तेज गति से बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने की दशा में लोग सुरक्षित स्थानों पर रहे और यात्रा करने से बचें.