भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में परिवर्तन आ गया है. दो दिन से हो रही बारिश के कारण ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. कड़कड़ाती ठंड से बच्चों को बचाने के लिए सभी जिलों के कलेक्टर ने स्कूलों को आदेश जारी किया है. इसके तहत नर्सरी से लेकर 5वीं कक्षा के छात्रों की क्लास अब सुबह 9 बजे के बाद ही लगेंगी. अभी बच्चों को सुबह 7 बजे स्कूल पहुंचना पड़ रहा था. अभिभावक लगातार मांग कर रहे थे कि स्कूलों का टाइम बदला जाए. बता दें कि भोपाल में मंगलवार को इस बारे में कलेक्टर ने आदेश जारी किया था. इसके बाद इंदौर कलेक्टर ने आदेश जारी किया. Timings of schools changed in MP
बारिश के बाद कोहरा छाया : बता दें कि मध्य प्रदेश में तापमान तेजी से गिर रहा है. दो दिन की लगातार बारिश के कारण सुबह से कोहरा भी छाने लगा है. बुधवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में सुबह 7 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. ठंड भी अपना असर दिखाने लगी है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है. तापमान गिरते देखकर बच्चों की सेहत के मद्देनजर सबसे पहले भोपाल जिला प्रशासन ने स्कूलों का टाइम बदलने का आदेश जारी किया. इसके बाद अन्य जिलों के प्रशासन ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया. Timings of schools changed in MP
ये खबरें भी पढ़ें... |
आदेश सभी स्कूलों पर लागू : इंदौर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास का कहना है कि कलेक्टर इलैयाराजा टी ने ठंड को देखते हुए स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव किया है. आदेश के तहत सभी स्कूलों में नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 9 के बाद किया जाएगा. ये आदेश सभी निजी और शासकीय विद्यालयों पर लागू होगा. बता दें कि मध्यप्रदेश में कई स्कूलों का संचालन सुबह 7 से किया जा रहा था. इस कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ने की आशंका लगातार अभिभावक जता रहे थे. Timings of schools changed in MP