भोपाल। सूर्य के रोहिणी में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा की शुरूआत हो गई है, लेकिन इस बार नौतपा में सूर्य पूरे नौ दिन आग नहीं उगल पाएगा. मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़ 28 मई तक सभी जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. लोगों के जहन में सवाल उठ रहा है कि क्या नौतपा में बारिश होने से मानसून में बारिश पर असर पड़ेगा, क्योंकि माना जाता है कि नौतपा में बारिश होने से मानसून के मौसम में बारिश कम होती है. इसी तरह गर्मी के मौसम में हमेशा बारिश और तेज हवाओं से तापमान में गिरावट होती रही है. इसको लेकर मौसम विभाग की मानें तो इस बार भी मानसून पर इसका असर दिखाई नहीं देगा.
नौ तपे में गर्मी नहीं सताएगी: 25 मई से नौतपा की शुरूआत हो गई है. ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु राजौरिया कहते हैं कि सूर्य के रोहिणी में प्रवेश करने के बाद से नौ दिन ज्यादा तपते हैं, इसलिए इसे नौपता कहा जाता है. इस नौ दिनों में गर्मी तेज पड़ती है. इसका एक कारण यह होता है सूर्य पृथ्वी के ज्यादा निकट होता है, क्योंकि सूर्य जून में कर्क रेखा के पास पहुंच जाता है और इस समय यह 90 डिग्री की स्थिति में होता है, इसकी वजह से सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधे पड़ती है. ज्योतिष के सूर्य सिद्धांत और श्रीमद्भागवत में भी इसका जिक्र है. कहा जाता है कि तपै नवतपा नव दिन जोय, तौ पुन बरखा पूरन होय. कहा जाता है कि यदि नौतपा अच्छा तप जाए तो बारिश अच्छी होती है.
मौसम विज्ञानी बोले अच्छी होगी बारिश: ज्योतिष के अनुसार जिसे नौतपा कहा जाता है, मौसम वैज्ञानिक इसको हीट वेव बोलते हैं. जिसमें गर्म हवाएं चलती हैं और इसके बचने के लिए गाइडलाइन जारी की जाती है, हालांकि मौसम वैज्ञानिक ममता यादव कहती हैं कि ज्योतिषी गणनाओं का आधार भी कहीं न कहीं वैज्ञानिक हो सकता है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि नौतपा में बारिश होने से मानसून में बारिश प्रभावित होगी.
- अगले चार दिन होगी बारिश: मौसम वैज्ञानिक ममता यादव कहती हैं कि मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में कुछ जिलों को छोड़ अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
- मध्यप्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में एवं खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं और बौछारें पड़ सकती हैं.
- पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल में कुछ स्थानों पर 28 मई तक तेज हवाएं और हल्की बारिश की संभावनाएं हैं.
कैसा रहेगा मानसून: देश के मौसम विभाग द्वारा पिछले दिनों मानसून का जो पूर्वानुमान जारी किया गया है, उसके हिसाब से देश में मानसून सामान्य रह सकता है. मध्यप्रदेश के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्यप्रदेश में भी मानसून में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. देश में करीबन 96 फीसदी बारिश होने की संभावना है.