ETV Bharat / state

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बेअसर होगा 'नौतपा', नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलाव - एमपी मौसम रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में फिर से नौतपा बेअसर होता नजर आ रहा है. यहां लगातार हो रहे मौसम में बदलाव की वजह से गर्मी में कमी देखी गई है. अब मॉनसून दस्तक देने वाला है, इसकी वजह से नौतपा बेअसल होगा.

Nautpa ineffective in madhya pradesh
मध्य प्रदेश में नौतपा बेअसर
author img

By

Published : May 19, 2023, 10:55 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल मौसम में लगातार हुए बदलाव के चलते अप्रैल के महीने में लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. वहीं, मई के महीने में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना जताई जा रही थी. मगर पिछले 3 दिनों से सक्रिय हुए नए वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में शाम के समय अचानक मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. इसके चलते बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी दर्ज की जा रही है. प्रदेश सहित पूरे देश में 22 मई से नौतपा शुरू हो रहा है. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि नौतपा में अगर बारिश नहीं होती है तो मानसून अच्छा आता है और अगर इन 9 दिनों में बारिश हो जाती है तो मानसून कमजोर हो जाता है.

मौसम में होगा बड़ा परिवर्तन: मध्य प्रदेश के मौसम में अजब-गजब तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. मई का मौसम चल रहा है लेकिन भीषण गर्मी पड़ने की जगह बारिश हो रही है. मध्यप्रदेश में ऐसी कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है, जिसमें लोगों को लू से बचने की मौसम वैज्ञानिक सलाह दे. 22 तारीख से प्रदेश में नौतपा की शुरुआत होनी है, लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि 23 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते ग्वालियर चंबल, जबलपुर, छतरपुर, सागर में एक बार फिर से बादल छाने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसकी वजह से तापमान में एक बार फिर से गिरावट आ जाएगी. मध्य प्रदेश में इस पूरे गर्मी के सीजन में केवल खरगोन और रतलाम को छोड़कर कहीं भी तापमान 45 डिग्री के पार नहीं गया. हालांकि, इन दोनों जिलों में तापमान अधिक होने के कारण हल्की सी हीटवेव चली थी, लेकिन उसके बाद फिर से मौसम में एक बार परिवर्तन आ गया है.

  1. भोपाल में बारिश के साथ कुछ जगहों पर गिरे ओले, तापमान में 7 से 8 डिग्री की गिरावट दर्ज
  2. सूर्यदेव की तपिश से लोगों का हाल बेहाल, जानें अगले 5 दिन के मौसम का हाल..
  3. MP में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर! खरगोन में पारा 46 डिग्री के पार, कई जिलों में लू चलने की संभावना

गर्मी के दिनों में हो रही कमी: मध्यप्रदेश में इस बार लू या हीट वेव चलने की संभावना नहीं लग रही है. मौसम वैज्ञानिक अशफाक से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस बार गर्मी के दिन कम हो गए हैं. प्रदेश में पूरे अप्रैल के महीने में हर 2 से 3 दिनों में मौसम में परिवर्तन आया. हालांकि मई में कुछ दिन गर्मी पड़ी, लेकिन इस साल कई सालों बाद ऐसे हालात बने हैं कि प्रदेश में गर्मी के दिन कम हो गए हैं. ऐसे में मौसम वैज्ञानिक अशफाक ने बताया कि "जहां एक ओर नौगांव, छतरपुर, खजुराहो में भीषण गर्मी का दौर हुआ करता था वहां भी इस बार भीषण गर्मी का दौर देखने को नहीं मिला है. 22 मई से शुरू हो रहे नौतपा के बीच में 2 से 3 बार मौसम में परिवर्तन आने की संभावना है. 27 मई के आसपास भोपाल, नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में 4 जून के आसपास मानसून केरल में प्रवेश कर जाएगा. वहीं, अंडमान निकोबार में मानसून दस्तक दे चुका है, इसलिए अब यह माना जा रहा है कि प्रदेश में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना नहीं है और न ही बहुत ज्यादा लू चलने के हालात बनेंगे."

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल मौसम में लगातार हुए बदलाव के चलते अप्रैल के महीने में लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. वहीं, मई के महीने में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना जताई जा रही थी. मगर पिछले 3 दिनों से सक्रिय हुए नए वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में शाम के समय अचानक मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. इसके चलते बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी दर्ज की जा रही है. प्रदेश सहित पूरे देश में 22 मई से नौतपा शुरू हो रहा है. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि नौतपा में अगर बारिश नहीं होती है तो मानसून अच्छा आता है और अगर इन 9 दिनों में बारिश हो जाती है तो मानसून कमजोर हो जाता है.

मौसम में होगा बड़ा परिवर्तन: मध्य प्रदेश के मौसम में अजब-गजब तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. मई का मौसम चल रहा है लेकिन भीषण गर्मी पड़ने की जगह बारिश हो रही है. मध्यप्रदेश में ऐसी कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है, जिसमें लोगों को लू से बचने की मौसम वैज्ञानिक सलाह दे. 22 तारीख से प्रदेश में नौतपा की शुरुआत होनी है, लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि 23 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते ग्वालियर चंबल, जबलपुर, छतरपुर, सागर में एक बार फिर से बादल छाने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसकी वजह से तापमान में एक बार फिर से गिरावट आ जाएगी. मध्य प्रदेश में इस पूरे गर्मी के सीजन में केवल खरगोन और रतलाम को छोड़कर कहीं भी तापमान 45 डिग्री के पार नहीं गया. हालांकि, इन दोनों जिलों में तापमान अधिक होने के कारण हल्की सी हीटवेव चली थी, लेकिन उसके बाद फिर से मौसम में एक बार परिवर्तन आ गया है.

  1. भोपाल में बारिश के साथ कुछ जगहों पर गिरे ओले, तापमान में 7 से 8 डिग्री की गिरावट दर्ज
  2. सूर्यदेव की तपिश से लोगों का हाल बेहाल, जानें अगले 5 दिन के मौसम का हाल..
  3. MP में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर! खरगोन में पारा 46 डिग्री के पार, कई जिलों में लू चलने की संभावना

गर्मी के दिनों में हो रही कमी: मध्यप्रदेश में इस बार लू या हीट वेव चलने की संभावना नहीं लग रही है. मौसम वैज्ञानिक अशफाक से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस बार गर्मी के दिन कम हो गए हैं. प्रदेश में पूरे अप्रैल के महीने में हर 2 से 3 दिनों में मौसम में परिवर्तन आया. हालांकि मई में कुछ दिन गर्मी पड़ी, लेकिन इस साल कई सालों बाद ऐसे हालात बने हैं कि प्रदेश में गर्मी के दिन कम हो गए हैं. ऐसे में मौसम वैज्ञानिक अशफाक ने बताया कि "जहां एक ओर नौगांव, छतरपुर, खजुराहो में भीषण गर्मी का दौर हुआ करता था वहां भी इस बार भीषण गर्मी का दौर देखने को नहीं मिला है. 22 मई से शुरू हो रहे नौतपा के बीच में 2 से 3 बार मौसम में परिवर्तन आने की संभावना है. 27 मई के आसपास भोपाल, नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में 4 जून के आसपास मानसून केरल में प्रवेश कर जाएगा. वहीं, अंडमान निकोबार में मानसून दस्तक दे चुका है, इसलिए अब यह माना जा रहा है कि प्रदेश में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना नहीं है और न ही बहुत ज्यादा लू चलने के हालात बनेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.