भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मौसम में लगातार हो रहे बदलाव की वजह से अभी तक नौतपा बेअसर दिखाई दे रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलो में दोपहर के बाद मौसम में बदलाव आने लगता है. शनिवार को भी राजधानी सहित कई जगहों पर शाम को घने बादल छा गए और हवाओं के चलने से तापमान स्थिर हो गया. बताया जा रहा है कि वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव आएगा. यह बदलाव अगले 2 से 3 दिनों तक बना रहेगा. अप्रैल और मई में हो रही इस बारिश और बूंदाबांदी की वजह से जमीन में नमी बनी हुई है, जिसके कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. बताया जा रहा है कि रविवार को राजस्थान में एक साइक्लोन एक्टिव हो रहा है, जिसका असर मध्य प्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा.
बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार रविवार दिन के तापमान में हल्की सी तेजी देखी गई. मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच जा सकता है. ग्वालियर चंबल संभाग में भी दिन के समय तापमान में बढ़त दिखी. इसके साथ ही खजुराहो, टीकमगढ़, निमाड़ी और छतरपुर में तापमान तो बढ़ेगा लेकिन तेज गति से हवाएं चलने से गर्मी की चुभन कम होगी. शाम को बादल छाने से तापमान लुढ़क जाएगा. ऐसे में जबलपुर संभाग, रीवा संभाग, सागर संभाग के 12 से 15 से अधिक जिलो में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है. कल्याणी 29 मई से प्रदेश में अधिकांश जिलो में तेज हवा चलने और बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोन का असर मध्यप्रदेश में भी तेजी से दिखाई देगा. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि वेदर में हो रही इन गतिविधियों के चलते संभवत मध्य प्रदेश में मानसून देरी से पहुंच सकता है. हवाओं के रूख में बार-बार परिवर्तन होने से ऐसी स्थिति बन सकती है.
ये भी खबरें पढ़ें... |
सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में प्रदेश में सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलो में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. वहीं दूसरी ओर उज्जैन, देवास, आगर मालवा, रतलाम, नीमच, धार, झाबुआ में भी हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. वहीं सोमवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर जून के पहले सप्ताह तक देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव से प्रदेश में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी. रविवार को भी बुंदेलखंड के काफी जगहों पर टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, खजुराहो, सतना में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी होगी. अगर हवाओं का रुख बदला तो हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं प्रदेश के महाराष्ट्र लगे जिलो में बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन में दिन और रात दोनों के तापमान में वृद्धि हो सकती है.