भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होगा, जो कि फिर से प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा जिसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में फिर से एक बार गिरावट होगी. सोमवार और मंगलवार को न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, उतर भारत के हिमालय के क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी के आसार हैं. सोमवार को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के मंगलवार तक उत्तर भारत से आगे बढ़ने का अनुमान है, जिसके बाद एक बार फिर रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी और अभी दो दिनों तक प्रदेश में तापमान सामान्य रहेगा.
आज के मौसम के हाल: मध्यप्रदेश मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर के पहाड़ो में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो कि आज 6 फरवरी को सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से अगले तीन से चार दिनों में फिर से ठंड की वापसी की संभावना नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ से आज सोमवार से रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के ऊपर चक्रवात सक्रिय होने से हवा का रुख उत्तरी पश्चिमी हो गया है अभी मौसम ठंडा बना रह सकता है और कही कहीं शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है. कश्मीर में एक नया पश्चिमी विक्षोभ जो कि कल 5 फरवरी को सक्रिय हुआ है, जिसके प्रभाव से अगले तीन दिनों तक ठंड की वापसी की संभावना नहीं है. (MP Weather Update) पश्चिमी विक्षोभ से आज से रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है, वहीं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवात सक्रिय होने से हवा का रुख उत्तरी पश्चिमी हो गया है अभी मौसम ठंडा बना रह सकता है और प्रदेश में कही कहीं शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है.
मिनी कश्मीर बना एमपी का पचमढ़ी, ओस की बूंदें बनीं बर्फ, सैलानियों की मौज
कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम: मौसम विभाग के अनुसार अभी फरवरी में ठंड में आना जाना जारी रहेगा 6 फरवरी को दिन का तापमान तो बढ़ सकता है पर रात में ठंड का असर ज्यादा रहेगा, लेकिन फिर धीरे धीरे रात का तापमान भी बढ़ेगा. वहीं तीन दिन बाद यानी कि 9 और 10 फरवरी से प्रदेश में फिर तेज ठंड का दौर शुरू होगा, आज को ग्वालियर चंबल के कई जिलो में शीत लहर के साथ हल्का कोहरा दिखाई देगा. वहीं रतलाम नीमच, उज्जैन में अगले दो से तीन दिनों में रात के तापमान में गिरावट होगी, साथ ही दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा. (Cold Wave in MP) इसके साथ ही भोपाल, गुना, ग्वालियर, रायसेन, राजगढ़, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, रीवा, सतना, उमरिया आदि शहरों में भी तापमान कम रहेगा, यहां रात में तापमान कम रहेगा.