भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम अब फिर से करवट ले रहा है. आगामी 24 घंटे में फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसके प्रभाव से मौसम में परिवर्तन होगा और तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. नए पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश में आने वाले 2 दिनों में रात के पारे में गिरावट होगी, वहीं दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा. मौसम अब पूरी तरह से साफ हो गया है, फिलहाल अगले 24 घंटे वातावरण में ठंडक महसूस होगी. इसके बाद ठंड में कमी आएगी और तापमान बढ़ने के आसार हैं.
कैसा रहेगा आज का मौसम: मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब आने वाले दिनों में दिन के समय धूप में तेजी आएगी पर रात होते ही सुबह के समय तक अभी ठंड इसी तरह कपकपाएगी हो सकता है. अगले एक-दो दिन में रात का तापमान गिरता नजर आएगा, लेकिन उसके बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी. पिछले 24 घंटे की बात करें तो पचमढ़ी, नौगांव और खजुराहो, भिंड, मुरैना सबसे ज्यादा ठंडे रहे, हालांकि बारिश और कोहरा कम हुआ है और दिन के समय धूप खिली, जिसके कारण प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान बढ़ा है. (Cold Wave in MP) फिलहाल मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों के लिए अब भी शीतलहर चलने की आशंका जताई है, वहीं आज वहीं 5 फरवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिससे मौसम में फिर बदलाव होगा.
MP Winter Weather ग्वालियर में हार्ट और ब्रेन हेमरेज के मरीज बढ़े, अस्पतालों में बेड हुए फुल
आने वाले दिनों में मौसम का हाल: मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ 5 फरवरी को आ रहा है, इसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलेगा और धीरे-धीरे रात के तापमान में वृद्धि होने लगेगी. नया वेदर सक्रिय होने से अगले सप्ताह के शरुआती दिनों में ठंड की वापसी की संभावना नहीं है, रविवार से रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी, वहीं आज और कल में प्रदेश में कही-कहीं शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है. (MP Weather Update) जिसके प्रभाव से भोपाल, रायसेन, उमरिया, जबलपुर समेत सात जिलों में शीत लहर चलने और उज्जैन, रतलाम सबसे ज्यादा ठंडे होने की संभावना है साथ ही एवं जबलपुर, छतरपुर, सागर, राजगढ़ और रतलाम जिलों में शीतलहर चलेगी. अगले दिन में 2 डिग्री तक की गिरावट की आशंका जताई है.