ETV Bharat / state

MP Weather Update: मौसम फिर करवट लेने को तैयार! कई जिलों में बादल, सर्द हवाओं और बारिश से गिरेगा तापमान

MP Weather Today: मध्य प्रदेश के कई जिलों में 24 घंटे के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है, फिलहाल प्रदेश के एक बार फिर ठंड दस्तक देगी. मौसम विभाग के अनुसार 2 फरवरी से सामान्य हो सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:03 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण पश्चिम राजस्थान में बने हवा चक्रवात के साथ साथ राजस्थान से गुजरात के बीच बने कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण उत्तरी व दक्षिणी हवाओं का मिलन हो रहा है. इस कारण से आज मंगलवार को प्रदेश के भोपाल, इंदौर सहित कई संभागों के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, मंगलवर को भी प्रदेश के अधिकांश जिलो में बादल भी छाएंगे और धुंध का असर रहेगा. वहीं अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चंबल के अलावा शिवपुरी, गुना में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है, जिसकी वजह से एक बार फिर कड़ाके की ठंड का असर दिखाई देगा.

16 जिलों में बारिश के आसार: मध्य प्रदेश मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो जम्मू-कश्मीर में आए पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते एक नया वेदर सिस्टम बन गया है, जिसके प्रभाव से एक बार फिर मध्य प्रदेश का मौसम बदल गया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं और तेज सर्द हवाएं चल रही है, जिसके कारण कई प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. (Cold Wave in MP) आज प्रदेश के ग्वालियर चंबल, उज्जैन, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है, वहीं ग्वालियर चंबल में तेज हवा के साथ बारिश के संकेत है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभग सहित प्रदेश के 16 जिलों में बारिश के आसार हैं, इसके अलावा भोपाल, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, रतलाम, इंदौर, छतरपुर, टीकमगढ़ में भी बारिश के आसार हैं. वहीं कल भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश के भी आसार हैं.

अफीम की फसल पर आफत की बारिश, देखें ओलावृष्टि ने प्रदेश भर में कैसे मचाई तबाही PHOTOS

अब बढ़ेगी ठंड: ग्वालियर चंबल, उज्जैन और राजगढ़ संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश के साथ-साथ घने कोहरे की भी आशंका व्यक्त की गई है, जिसके प्रभाव से विजिबिलिटी पर प्रभाव पड़ेगा राजस्थान से आ रही हवाओं से नीमच, मंदसौर, श्योपुर सहित आसपास के जिलों में भी मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है. वहीं उम्मीद की जा रही है कि बुधवार और गुरुवार से मौसम साफ हो जाएगा, पर इसके बाद नमी आने से कोहरे की दस्तक होगी और पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाने के बाद उत्तरी हवा चलनी शुरू होगी और सर्दी बढ़ेगी. इसके बाद 2 फरवरी से भी नया सिस्टम बन रहा है, इससे अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना है. उत्तर भारत मे पहाड़ी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षेाभ सक्रिय हो सकता है, जिसके प्रभाव से हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बनेगा. इसके असर से प्रदेश के कई संभाग के जिलों में बादल छाएंगे और फिर से बूंदाबांदी होगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण पश्चिम राजस्थान में बने हवा चक्रवात के साथ साथ राजस्थान से गुजरात के बीच बने कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण उत्तरी व दक्षिणी हवाओं का मिलन हो रहा है. इस कारण से आज मंगलवार को प्रदेश के भोपाल, इंदौर सहित कई संभागों के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, मंगलवर को भी प्रदेश के अधिकांश जिलो में बादल भी छाएंगे और धुंध का असर रहेगा. वहीं अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चंबल के अलावा शिवपुरी, गुना में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है, जिसकी वजह से एक बार फिर कड़ाके की ठंड का असर दिखाई देगा.

16 जिलों में बारिश के आसार: मध्य प्रदेश मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो जम्मू-कश्मीर में आए पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते एक नया वेदर सिस्टम बन गया है, जिसके प्रभाव से एक बार फिर मध्य प्रदेश का मौसम बदल गया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं और तेज सर्द हवाएं चल रही है, जिसके कारण कई प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. (Cold Wave in MP) आज प्रदेश के ग्वालियर चंबल, उज्जैन, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है, वहीं ग्वालियर चंबल में तेज हवा के साथ बारिश के संकेत है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभग सहित प्रदेश के 16 जिलों में बारिश के आसार हैं, इसके अलावा भोपाल, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, रतलाम, इंदौर, छतरपुर, टीकमगढ़ में भी बारिश के आसार हैं. वहीं कल भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश के भी आसार हैं.

अफीम की फसल पर आफत की बारिश, देखें ओलावृष्टि ने प्रदेश भर में कैसे मचाई तबाही PHOTOS

अब बढ़ेगी ठंड: ग्वालियर चंबल, उज्जैन और राजगढ़ संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश के साथ-साथ घने कोहरे की भी आशंका व्यक्त की गई है, जिसके प्रभाव से विजिबिलिटी पर प्रभाव पड़ेगा राजस्थान से आ रही हवाओं से नीमच, मंदसौर, श्योपुर सहित आसपास के जिलों में भी मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है. वहीं उम्मीद की जा रही है कि बुधवार और गुरुवार से मौसम साफ हो जाएगा, पर इसके बाद नमी आने से कोहरे की दस्तक होगी और पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाने के बाद उत्तरी हवा चलनी शुरू होगी और सर्दी बढ़ेगी. इसके बाद 2 फरवरी से भी नया सिस्टम बन रहा है, इससे अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना है. उत्तर भारत मे पहाड़ी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षेाभ सक्रिय हो सकता है, जिसके प्रभाव से हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बनेगा. इसके असर से प्रदेश के कई संभाग के जिलों में बादल छाएंगे और फिर से बूंदाबांदी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.