भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में रोज नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं रात का तापमान अभी भी सामान्य बना हुआ है. इसकी वजह से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अभी भी सर्दी और गर्मी दोनों का एहसास हो रहा है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान अब 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जबकि उसी अनुपात में रात का तापमान 10 डिग्री या उससे अधिक बना हुआ है. इसके चलते सुबह और रात के समय लोगों को अच्छी खासी ठंडक महसूस हो रही है. प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो अभी 2 दिन मौसम यूं ही बना रहेगा.
प्रदेश का मौसम नरम-गरम: मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रहेगा. कुछ संभागों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे तक मौसम में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है. अब प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जबकि सुबह और शाम हल्की ठंड के साथ हल्की धुंध देखने को मिल रही है.
mp weather : मध्यप्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान बढ़ना शुरू, तेज होती धूप ने बढ़ाया पारा
तेजी से बढ़ रहा तापमान: प्रदेश में सबसे अधिक तापमान राजगढ़ का 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. ग्वालियर चंबल संभाग, जबलपुर संभाग में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री, भोपाल, इंदौर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. प्रदेश के खंडवा, खरगोन, धार में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जिसके चलते कई जिलों में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं और अभी 2 दिनों के बाद तापमान और तेजी से बढ़ने की संभावना है.
नए वेदर सिस्टम के एक्टिवेट से गर्म हवाएं तेज: राजस्थान में एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है. इसकी वजह से राजस्थान की तरफ से आने वाली गर्म हवाएं यहां से सटे मध्य प्रदेश के कई जिलों के तापमान को बढ़ा सकती है. आने वाले दिनों में तेज धूप होने के कारण प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ठंड का एहसास खत्म हो जाएगा. वहीं उत्तर भारत से आ रही हवाओं के पैटर्न में भी बदलाव महसूस किए जा रहे हैं. जिससे प्रदेश के कई हिस्से में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बढ़ रहा दिन का तापमान, हवाओं के रुख से बदलेगा मौसम
इन जिलों में तापमान बढे़गा-घटेगा: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सीधी, पन्ना, सतना, रीवा, जिले में सामान्य से अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है. जबकि विदिशा, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर में जहां रविवार तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि नहीं हो रही थी, वहां अब तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया है. हरदा, बैतूल, शहडोल, नर्मदापुरम के कुछ जगहों और अनूपपुर में भी तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का मानना है कि अभी अगले 2 दिनों तक प्रदेश के भोपाल, रायसेन, गुना, आगर मालवा, राजगढ़, हरदा, देवास, मंदसौर, शाजापुर, उज्जैन, भिंड, मुरैना और दतिया में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.