भोपाल। इंदौर और जबलपुर के बाद अब मध्यप्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही उज्जैन से जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन भी 8 कोच की होगी. अभी तक रेलवे बोर्ड ने इसके उद्घाटन का दिन और ट्रेन का टाइम टेबल जारी नहीं किया है. हालांकि, इस ट्रेन के संचालन से राजस्थान से सीधे धार्मिक नगरी उज्जैन को जोड़ने से श्रद्धालुओं को खास फायदा होगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे करेगा वंदे भारत का संचालनः जयपुर से उज्जैन के बीच कोटा रूट से दूरी करीब 520 किलोमीटर की है. अभी इस रूट पर पांच ट्रेन चल रही हैं. जयपुर से उज्जैन के बीच ट्रेन से यात्रा करने में करीब 8 घंटे का समय लग जाता है. बताया जा रहा है कि जयपुर से उज्जैन के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी नागदा-कोटा होकर चलने की संभावना है. इसका संचालन उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से किया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने उत्तर पश्चिम रेलवे को तैयारियां करने के लिए कहा है. माना जा रहा है कि यह ट्रेन जयपुर से शुरू होकर उज्जैन आयेगी और फिर वापस जयपुर लौट जाएगी.
ये भी पढ़ें :- |
भगवा रंग की दौड़ेगी वंदे भारतः अभी भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सफेद रैक वाली ट्रेन चल रही है, लेकिन माना जा रहा है कि जयपुर और उज्जैन के बीच नए भगवा कलर के रैक वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ही चलेगी. इस ट्रेन का संचालन अगले माह यानी अगस्त से शुरू हो सकता है. इस ट्रेन के बाद मध्यप्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी. गौरतलब है कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी. इसके पहले 27 अप्रैल को भोपाल से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई थी.