भोपाल। भोपाल से इंदौर के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ी. हालांकि ट्रेन ने भोपाल से इंदौर की दूरी अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी में पूरी की. 11 बजे भोपाल से रवाना होकर ट्रेन 3 बजे इंदौर पहुंची. पहले दिन ट्रेन में लोगों में मुफ्त में सवारी की. रेलवे अधिकारियों ने भी लोगों को निराश नहीं किया. ट्रेन में बड़ी संख्या में लोगों ने सफर किया. यात्रियों की बड़ी संख्या के चलते लोगों को खड़े होकर सफर करना पड़ा. भोपाल से चलकर ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकते हुए इंदौर पहुंची.
पहले दिन मुफ्त यात्रा, लोगों ने कहा शानदार ट्रेन: भोपाल से इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, उज्जैन, फतेहाबाद स्टेशन पर रुकी इन स्टेशनों पर ट्रेन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान कई यात्री भी इस ट्रेन में चल गए. ट्रेन में मौजूद रेलवे के अधिकारियों ने भी पहले दिने इन यात्रियों को निराश नहीं किया. इन यात्रियों को मुफ्त में इस ट्रेन में यात्रा तो कराई गई. साथ ही रेलवे द्वारा यात्रियों के खाने पीने का भी इंतजाम किया. यात्रियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधाओं को खूब सराहा. शुजालपुर से ट्रेन में बैठे संजय कुमार ने बताया कि उन्हें इंदौर जाना था, स्टेशन पहुंचा तो सामने वंदे भारत एक्सप्रेस दिखाई दी. कई लोगों को इसमें बैठते देखा तो मैं भी इस में बैठ गया. ट्रेन बहुत अच्छी है, लेकिन इस ट्रेन में सीट नहीं मिल पाई. इसलिए गेट के पास इस बॉक्स पर बैठा हूं.
ट्रेन का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत: वंदे भारत ट्रेन जिस स्टेशन पर पहुंची, वहां जनप्रतिनिधियों और रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन और उसके यात्रियों का स्वागत किया. भोपाल से इंदौर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भोपाल से उज्जैन तक की यात्रा की. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने ट्रेन में यात्रियों चर्चा की और इस नई ट्रेन की शुभकामनाएं दी.