ETV Bharat / state

MP Twitter War: शराबबंदी पर उमा के बयान से मचा बवाल, कांग्रेस ने उनकी कथनी और करनी पर दागे सवाल

MP में एक बार फिर BLP और Congress के बीच में Twitter War शुरू हो गया है. उमा भारती द्वारा अपनी बात पर यू टर्न लेने के चलते कांग्रेस ने उनकी कथनी और करनी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. (Uma Bharti Prohibition Campaign) कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (MP Congress spokesperson Narendra Saluja) ने Uma Bharti के हाल ही के ट्वीट और अक्टूबर के ट्वीट को शेयर कर पूछा है कि, क्या एक बार फिर शराबबंदी को लेकर आपका यू टर्न समझा जाए. क्या सरकार से समझौता हो गया है.(Uma Liquor Ban Campaign MP) (MP Congress questions Uma) (MP Twitter War).

MP Twitter War
शराबबंदी पर उमा के बयान से मचा बवाल
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 7:23 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 10:06 AM IST

भोपाल। शराबबंदी को लेकर मुखर हुई बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती (uma Bharti) एक बार फिर कांग्रेस के निशाने पर आ गई हैं. शराबबंदी को लेकर पहले सरकार को चेतवानी देने वाली उमा ने यू टर्न ले लिया. (Uma Liquor Ban Campaign MP) उमा ने फिर एक बार शराब और आहातों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही, लेकिन जैसे ही तारीख नजदीक आई उमा ने फिर यू टर्न ले लिया. जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा (Congress spokesperson Narendra Saluja) ने ट्विटर पर उमा से सवाल पूछा है. (Uma Liquor Ban Campaign In MP)

शराबबंदी को लेकर ट्विटर वार: कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्विटर पर कहा कि, उमा भारती जी आपने घोषणा की थी कि, 7 नवंबर से 14 जनवरी तक आप शराबबंदी को लेकर मध्यप्रदेश भ्रमण पर रहेगी. आप इस दौरान घर में नहीं टेंट लगाकर में रहेंगी, लेकिन आपके तो नए कार्यक्रम जारी हो गए हैं. क्या एक बार फिर शराबबंदी को लेकर आपका यूटर्न समझा जाए? क्या सरकार से आपका समझौता हो गया है?

  • उमा भारती जी आपने घोषणा की थी कि 7 नवंबर से 14 जनवरी तक आप शराबबंदी को लेकर मध्यप्रदेश भ्रमण पर रहेगी , आप इस दौरान घर में नहीं टेंट में रहेगी लेकिन आपके तो नए कार्यक्रम जारी हो गये है…

    क्या एक बार फिर शराबबंदी को लेकर आपका यूटर्न समझा जाये…?
    क्या सरकार से समझौता हो गया..? pic.twitter.com/YdHt1KgsDi

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्यों कांग्रेस ने उमा पर दागे सवाल: उमा भारती के ट्वीट पर सलूजा ने उनसे सवाल पूछे हैं. उमा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, मुझे आज अमरकंटक पहुंचना था. अपरिहार्य कारणों से अभी भोपाल में हूं. पूर्णिमा के चंद्र ग्रहण (8 दिसम्बर) के बाद अमरकंटक पहुंच जाऊंगी. 17 नवम्बर 1992 को अमरकंटक में ही मैंने सन्यास दीक्षा ली थी. दरअसल उमा ने 8 अक्टूबर 22 को ये एलान किया था कि वे 7 नवंबर से 14 जनवरी तक मध्यप्रदेश का भ्रमण करेंगी. मंदिर नदियां, जंगल , शराब की दुकान या अहाता में कहीं भी टेंट लगाकर विश्राम करेंगी.

  • 1. मुझे आज अमरकंटक पहुंचना था अपरिहार्य कारणों से अभी भोपाल में हूं।

    2. पूर्णिमा के चंद्र ग्रहण (8 दिसम्बर) के बाद अमरकंटक पहुंच जाऊंगी। 17 नवम्बर 1992 को अमरकंटक में ही मैंने सन्यास दीक्षा ली थी।

    — Uma Bharti (@umasribharti) November 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उमा के बदलते बयान: पहले उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर सड़कों पर उतरने का ऐलान किया, जब तारीख करीब आई तो बोलीं कि, मेरी शिवराज से बात हो गई है. लिहाजा आंदोलन शांति पूर्ण रहेगा. जिसमें सत्ता और संगठन साथ रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी शराबबंदी के समर्थन में हूं, लेकिन मैंने पूर्ण शराबबंदी की बात कभी नहीं कही.

उमा VS उषा, पर्यटन मंत्री बोलीं- जहां हुई शराबबंदी उन प्रदेशों की स्थिति खराब

बयान से चर्चा में उमा: उमा भारती ने कहा कि, एमपी की नई शराब नीति महिलाओं और युवाओं के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरी शराबबंदी को लेकर 2 अक्टूबर को किए जा रहे आंदोलन को लेकर सीएम से विस्तार से चर्चा हो चुकी है. उमा भारती ने शराबबंदी आंदोलन कार्यक्रम को भी निरस्त कर दिया था, आंदोलन महज औपचारिक था, अब एक बार फिर उमा भारती अपने बयान को लेकर चर्चा में है जिस पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. (Twitter war on liquor prohibition in MP) (uma Bharti Demand for prohibition of liquor) (mp Congress question to Uma Bharti) (Congress spokesperson Narendra Saluja statement) (MP Congress questions Uma) (Uma Bharti Prohibition Campaign)

भोपाल। शराबबंदी को लेकर मुखर हुई बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती (uma Bharti) एक बार फिर कांग्रेस के निशाने पर आ गई हैं. शराबबंदी को लेकर पहले सरकार को चेतवानी देने वाली उमा ने यू टर्न ले लिया. (Uma Liquor Ban Campaign MP) उमा ने फिर एक बार शराब और आहातों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही, लेकिन जैसे ही तारीख नजदीक आई उमा ने फिर यू टर्न ले लिया. जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा (Congress spokesperson Narendra Saluja) ने ट्विटर पर उमा से सवाल पूछा है. (Uma Liquor Ban Campaign In MP)

शराबबंदी को लेकर ट्विटर वार: कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्विटर पर कहा कि, उमा भारती जी आपने घोषणा की थी कि, 7 नवंबर से 14 जनवरी तक आप शराबबंदी को लेकर मध्यप्रदेश भ्रमण पर रहेगी. आप इस दौरान घर में नहीं टेंट लगाकर में रहेंगी, लेकिन आपके तो नए कार्यक्रम जारी हो गए हैं. क्या एक बार फिर शराबबंदी को लेकर आपका यूटर्न समझा जाए? क्या सरकार से आपका समझौता हो गया है?

  • उमा भारती जी आपने घोषणा की थी कि 7 नवंबर से 14 जनवरी तक आप शराबबंदी को लेकर मध्यप्रदेश भ्रमण पर रहेगी , आप इस दौरान घर में नहीं टेंट में रहेगी लेकिन आपके तो नए कार्यक्रम जारी हो गये है…

    क्या एक बार फिर शराबबंदी को लेकर आपका यूटर्न समझा जाये…?
    क्या सरकार से समझौता हो गया..? pic.twitter.com/YdHt1KgsDi

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्यों कांग्रेस ने उमा पर दागे सवाल: उमा भारती के ट्वीट पर सलूजा ने उनसे सवाल पूछे हैं. उमा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, मुझे आज अमरकंटक पहुंचना था. अपरिहार्य कारणों से अभी भोपाल में हूं. पूर्णिमा के चंद्र ग्रहण (8 दिसम्बर) के बाद अमरकंटक पहुंच जाऊंगी. 17 नवम्बर 1992 को अमरकंटक में ही मैंने सन्यास दीक्षा ली थी. दरअसल उमा ने 8 अक्टूबर 22 को ये एलान किया था कि वे 7 नवंबर से 14 जनवरी तक मध्यप्रदेश का भ्रमण करेंगी. मंदिर नदियां, जंगल , शराब की दुकान या अहाता में कहीं भी टेंट लगाकर विश्राम करेंगी.

  • 1. मुझे आज अमरकंटक पहुंचना था अपरिहार्य कारणों से अभी भोपाल में हूं।

    2. पूर्णिमा के चंद्र ग्रहण (8 दिसम्बर) के बाद अमरकंटक पहुंच जाऊंगी। 17 नवम्बर 1992 को अमरकंटक में ही मैंने सन्यास दीक्षा ली थी।

    — Uma Bharti (@umasribharti) November 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उमा के बदलते बयान: पहले उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर सड़कों पर उतरने का ऐलान किया, जब तारीख करीब आई तो बोलीं कि, मेरी शिवराज से बात हो गई है. लिहाजा आंदोलन शांति पूर्ण रहेगा. जिसमें सत्ता और संगठन साथ रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी शराबबंदी के समर्थन में हूं, लेकिन मैंने पूर्ण शराबबंदी की बात कभी नहीं कही.

उमा VS उषा, पर्यटन मंत्री बोलीं- जहां हुई शराबबंदी उन प्रदेशों की स्थिति खराब

बयान से चर्चा में उमा: उमा भारती ने कहा कि, एमपी की नई शराब नीति महिलाओं और युवाओं के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरी शराबबंदी को लेकर 2 अक्टूबर को किए जा रहे आंदोलन को लेकर सीएम से विस्तार से चर्चा हो चुकी है. उमा भारती ने शराबबंदी आंदोलन कार्यक्रम को भी निरस्त कर दिया था, आंदोलन महज औपचारिक था, अब एक बार फिर उमा भारती अपने बयान को लेकर चर्चा में है जिस पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. (Twitter war on liquor prohibition in MP) (uma Bharti Demand for prohibition of liquor) (mp Congress question to Uma Bharti) (Congress spokesperson Narendra Saluja statement) (MP Congress questions Uma) (Uma Bharti Prohibition Campaign)

Last Updated : Nov 5, 2022, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.