भोपाल। देश में भले ही ट्रिपल तलाक जैसी कुरीति के खिलाफ कानून लागू आ गया हो, पर अभी भी ट्रिपल तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, जिसमें गांधी नगर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किया है. (MP triple talaq case) दरअसल पीड़ित महिला का आरोप है कि "पति चार साल से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था, जब मैंने इसका विरोध किया तो पति ने मुझे तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया."
Indore divorce अब पत्नियां दे रही हैं पतियों को तलाक और हर्जाना, जाने क्या है नया ट्रेंड
प्रताड़ना का विरोध करने पर तलाक: भोपाल का गांधीनगर थाने के थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि, "थाना क्षेत्र में रहने वाली 26 साल की महिला की शादी चार साल पहले वसीम के साथ हुई थी, महिला का पति शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. पति आए दिन ताने देता था, पति के ताने सुनकर महिला परेशान हो गई थी इसी के चलते पिछली 12 दिसंबर को भी पीड़िता और उसके पति बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर वसीम ने पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर घर से बेदखल कर दिया. फिलहाल घर से निकाले जाने के बाद पीड़िता अपनी बहन के घर रह रही है, शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है."