भोपाल। मध्य प्रदेश के लोक शिक्षण संचालनालय ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. 2022-23 के शिक्षक पुरस्कारों में 14 शिक्षकों का चयन प्राथमिक एवं उच्चतर स्तर की कक्षाओं में से किया गया है, जबकि दो शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है. इन सभी शिक्षकों को 5 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा. लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने अधिसूचना जारी की है. इन नाम में प्रदेश के वह शिक्षक शामिल हैं, जिन्होंने शिक्षा के साथ ही उसकी गुणवत्ता और अन्य गतिविधियों में भी बेहतर काम किया है. इसमें प्राथमिक और माध्यमिक श्रेणी में 8 शिक्षकों का चयन किया गया है. जबकि 6 शिक्षकों का चयन उच्चतर माध्यमिक श्रेणी में राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए किया गया है.
आइकफ आश्रम में बांटे जायेंगे पुरस्कार: सभी चयनित शिक्षकों को 5 सितंबर को भोपाल में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. शिक्षा विभाग द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों के बारे जिला शिक्षक अधिकारी को उनके उत्कृष्ट कार्यों पर 100 शब्दों में एक नोट लिखकर 1 सितंबर तक देना है, जिसे ईमेल द्वारा भेजा जायेगा. वहीं दूसरी ओर पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों को इस कार्यक्रम में अपने साथ एक परिजन को लाने की अनुमति है. इसकी सूचना 4 सितंबर के पहले तक देनी होगी और इन शिक्षकों को भोपाल के आइकफ (ICUF)आश्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है.
Read More: |
इन जिलों के शिक्षक को मिलेंगे पुरस्कार: इस कार्यक्रम में शिक्षकों को वेशभूषा के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. वापसी के रिजर्वेशन के लिए इन सभी शिक्षकों को 5 सितंबर की रात या 6 सितंबर की सुबह रेल और बस आदि से रिजर्वेशन कराने के लिए कहा गया है. चयन किए गए शिक्षकों में भोपाल जिले से एक भी शिक्षक का नाम नहीं है जो कहीं न कहीं राजधानी में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहा है. जबकि बालाघाट, राजगढ़, सीधी, इंदौर, ग्वालियर, दमोह, सिंगरौली, मुरैना, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सागर, रायसेन, बड़वानी, शाजापुर, जिले के शिक्षक इस सम्मान पाने वाली लिस्ट में शामिल हैं.