भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव के निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह जारी कर दिए हैं. आयोग ने 69 प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह तय किए हैं. वहीं राजनीतिक दलों के उम्मीदवार पार्टी चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अध्यक्ष और महापौर पद के निर्दलिय प्रत्याशियों के लिए 35 और पार्षदों के लिए 40 फ्री सिंबल निर्धारित थे, लेकिन महापौर और अध्यक्ष के डायरेक्ट इलेक्शन खत्म होने के बाद अब पूर्व से निर्धारित 35 फ्री सिंबल को मिलाकर 69 फ्री सिंबल जारी कर दिए हैं. जिसकी अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है.
आयोग के इस निर्णय से राजनीतिक दलों के उम्मीदवार प्रभावित नहीं होंगे. जिस राजनीतिक दल का उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेगा, वह पार्टी के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेगा. वहीं आयोग नगरीय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है, जिसके लिए मतदाता सूची का काम दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.