भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. साध्वी प्रज्ञा का कहना है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी तो इटली से आई थीं. उन्हें भी तो भारत की नागरिकता मिली है. जब उन्हें भारत की नागरिकता मिल सकती है. तो फिर सोनिया गांधी क्यों दूसरे लोगों को नागरिकता मिलने से रोक रही हैं.
साध्वी प्रज्ञा ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो आनंद की अनुभूति कर रही हैं. उसी आनंद की अनुभूति दूसरे लोगों को भी करने का अवसर दें. साध्वी का कहना है कि सोनिया गांधी को इस देश ने अपनाया है, उन्हें भी दूसरों के लिए इस मार्ग खोलना चाहिए.
साध्वी प्रज्ञा का कहना है कि ये लोग आतंकवादियों को गले लगाते हैं. उनका कहना है कि जो लोग विदेशों में रह रहे हैं और किसी वजह से प्रताड़ित हो रहे हैं क्या उन्हें जीने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए, तो फिर विरोध किस बात का हो रहा है. इन लोगों की विचारधारा ही गलत है और इस विचारधारा पर देश का कोई भी व्यक्ति चलना नहीं चाहता है. वहीं उन्होंने प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने को लेकर कहा कि कहने वाले कहते रहते है और करने वाले करते हैं. ये कानून हर हाल में प्रदेश में लागू होकर रहेगा.