भोपाल। अपने बयानों के लिए चर्चित भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ने त्योहारों को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है, साध्वी ने दुर्गा प्रतिमा और नवरात्रि को लेकर जारी किए गए कांग्रेस सरकार के फरमान का बहिष्कार किया है. सांसद प्रज्ञा सिंह ने कहा कि जब भी हिंदुओं के त्योहार आते हैं, तो कांग्रेस सरकार नियम और कानून बताने लगती है, उन्होंने यह भी कहा कि खटलापुरा में गणेश विसर्जन के समय 11 बच्चों की मौत का ठीकरा भी हिंदुओं के सर ही फोड़ दिया गया है. साफ तौर पर उन्होंने प्रशासन को खुलकर चेतावनी दी है, कि अगर हिंदू आस्था से खिलवाड़ किया गया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन ने दुर्गा प्रतिमा छह फीट से ज्यादा की नहीं बनाने के आदेश दिए हैं, साथ ही डीजे और साउंड के लिए भी एक समय निर्धारित कर दिया गया है, इसको लेकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि पूजा पाठ और अनुष्ठान मुहूर्त के हिसाब से होते हैं, ऐसे में साउंड पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता और अगर ऐसा हुआ तो किसी भी त्योहार में साउंड नहीं बजने दिया जाएगा.
बता दें कि गणेश विसर्जन के दौरान खटला पुरा घाट पर 11 युवकों की डूबने से हुई मौत के बाद प्रशासन विसर्जन और नवरात्रि को लेकर काफी गंभीर है और उसके लिए नए नियम भी बनाए गए हैं. लेकिन बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने प्रदेश सरकार के इस फरमान का बहिष्कार करने की बात कही है.