ETV Bharat / state

MP में विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही शुरू होगा राज्यसभा के लिए गुणा-भाग, BJP बचा पाएगी अपनी सीटें

MP Rajya Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश चुनाव 2023 के नतीजों का इंतजार हो रहा है, लेकिन इस बीच राज्यसभा के संभावित चुनाव और नामों को लेकर चर्चा अभी से जोर पकड़ने लगी है. बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा की पांच सीटें मार्च 2024 में खाली हो रही हैं.

MP Rajya Sabha Election 2024
एमपी राज्यसभा चुनाव 2024
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 7:12 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही राज्यसभा के चुनाव की तैयारी में राजनीतिक दल जुट जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में राज्यसभा की पांच सीटें मार्च 2024 में खाली हो रही हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान हुआ था और अब नतीजों का इंतजार चल रहा है. 3 दिसंबर को मतों की गणना की जायेगी.

राज्यसभा की 5 सीटें मार्च 2024 में होंगी खाली: मध्य प्रदेश में राज्यसभा की पांच सीटें ऐसी हैं, जो मार्च में खाली होने वाली हैं. इनमें से चार सीटें भाजपा की और एक कांग्रेस की है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तय हो जाएगा कि इन पांच सीटों में से कांग्रेस के खाते में कितनी जाएंगी और भाजपा को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी.

एमपी में राज्यसभा की 11 सीटें: राज्यसभा के सदस्यों की संख्या पर गौर करें तो राज्य में कुल 11 राज्यसभा सदस्य हैं, इनमें से पांच का कार्यकाल मार्च 2024 में पूरा हो रहा है. भाजपा के जो चार सदस्य हैं, उनमें से दो सदस्य प्रदेश के बाहर के हैं और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री भी हैं. वहीं, कांग्रेस की बात करें तो राजमणि पटेल सांसद हैं. भाजपा को अगर इन चारों सीटों पर जीत हासिल करनी है तो इसके लिए उसे विधानसभा चुनाव में 150 से ज्यादा विधायकों की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश : राज्यसभा में जब पहली बार आमने-सामने आए 'राजा और महाराजा'

किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं यह चुनाव, स्पेशल 16 तय करेंगे सिंधिया का राजनीतिक कद

विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही अभी न आए हों, मगर राज्यसभा के संभावित चुनाव और नाम को लेकर चर्चा अभी से जोर पकड़ने लगी है. चर्चा यही है क्या बीजेपी विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में प्रयोग करेगी और राज्यसभा सदस्यों को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी.

राज्यसभा में भाजपा कांग्रेस की वर्तमान स्थिति: भाजपा के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी, एल मुरुगन, धर्मेंद्र प्रधान का मार्च 2024 में कार्यकाल पूरा हो रहा है, जबकि कांग्रेस की ओर से राजमणि मालवीय का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है. वर्तमान में मध्य प्रदेश से भाजपा के पास 8 राज्यसभा सांसद हैं, वहीं कांग्रेस के पास 3 सांसद हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही राज्यसभा के चुनाव की तैयारी में राजनीतिक दल जुट जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में राज्यसभा की पांच सीटें मार्च 2024 में खाली हो रही हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान हुआ था और अब नतीजों का इंतजार चल रहा है. 3 दिसंबर को मतों की गणना की जायेगी.

राज्यसभा की 5 सीटें मार्च 2024 में होंगी खाली: मध्य प्रदेश में राज्यसभा की पांच सीटें ऐसी हैं, जो मार्च में खाली होने वाली हैं. इनमें से चार सीटें भाजपा की और एक कांग्रेस की है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तय हो जाएगा कि इन पांच सीटों में से कांग्रेस के खाते में कितनी जाएंगी और भाजपा को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी.

एमपी में राज्यसभा की 11 सीटें: राज्यसभा के सदस्यों की संख्या पर गौर करें तो राज्य में कुल 11 राज्यसभा सदस्य हैं, इनमें से पांच का कार्यकाल मार्च 2024 में पूरा हो रहा है. भाजपा के जो चार सदस्य हैं, उनमें से दो सदस्य प्रदेश के बाहर के हैं और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री भी हैं. वहीं, कांग्रेस की बात करें तो राजमणि पटेल सांसद हैं. भाजपा को अगर इन चारों सीटों पर जीत हासिल करनी है तो इसके लिए उसे विधानसभा चुनाव में 150 से ज्यादा विधायकों की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश : राज्यसभा में जब पहली बार आमने-सामने आए 'राजा और महाराजा'

किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं यह चुनाव, स्पेशल 16 तय करेंगे सिंधिया का राजनीतिक कद

विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही अभी न आए हों, मगर राज्यसभा के संभावित चुनाव और नाम को लेकर चर्चा अभी से जोर पकड़ने लगी है. चर्चा यही है क्या बीजेपी विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में प्रयोग करेगी और राज्यसभा सदस्यों को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी.

राज्यसभा में भाजपा कांग्रेस की वर्तमान स्थिति: भाजपा के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी, एल मुरुगन, धर्मेंद्र प्रधान का मार्च 2024 में कार्यकाल पूरा हो रहा है, जबकि कांग्रेस की ओर से राजमणि मालवीय का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है. वर्तमान में मध्य प्रदेश से भाजपा के पास 8 राज्यसभा सांसद हैं, वहीं कांग्रेस के पास 3 सांसद हैं.

Last Updated : Nov 29, 2023, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.