ETV Bharat / state

MP में पोस्टर विवाद पर गरमाई सियासत, वीडी शर्मा का कमलनाथ पर तंज, सपने देखना गलत नहीं - एमपी कांग्रेस नया साल नई सरकार नारा

नए साल में कांग्रेस के पोस्टर को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी के सभी बड़े नेता कमलनाथ को भावी सीएम बनाने वाले पोस्टर पर तंज कस रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ को सपने देखना है तो देख सकते हैं, इसमें कुछ गलत नहीं है.

mp poster controversy
एमपी पोस्टर विवाद
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 10:05 PM IST

वीडी शर्मा का कमलनाथ पर तंज

भोपाल। देश और प्रदेश में जहां लोग नए साल के आगमन को लेकर खुश हैं. वहीं मध्यप्रदेश की राजनीति में पोस्टर विवाद चल रहा है(mp poster controversy). कांग्रेस ने नए साल में कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए. वहीं रीवा में बदले में बीजेपी ने भी पोस्टर लगाए. अब इस पोस्टर विवाद की सियासत गरमा गई है. पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ख्याली पुलाव पका रही है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(BJP State President VD Sharma) ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वे अगर मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने नए वर्ष में भी देख रहे हैं, तो इसमें गलत नहीं है. वहीं कांग्रेस से पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की एकतरफा सरकार बनेगी.

कमलनाथ के पोस्टर पर जारी है सियासत: कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए जाने के बाद से बीजेपी लगातार हमलावर बनी हुई है(mp congress campaign kamalnath future cm). एक के बाद एक बीजेपी के दिग्गज नेता इस मामले में बयान दे रहे हैं. ताजा बयान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का आया है. वीडी शर्मा ने कहा है कि सपने कोई भी देख सकता है. सपने देखने में बुराई भी नहीं है, लेकिन उन्होंने ये भी जोड़ा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा सरकार किसकी बनेगी ये तो प्रदेश की जनता तय करेगी. वीडी शर्मा ने 28 सीटों के उपचुनाव के दौर का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जब कमलनाथ की सरकार अपदस्थ हो गई थी दुरावस्था के दौर के कारण. जब 28 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हुए थे. तब प्रदेश की जनता ने कांग्रेस दिग्विजय सिंह कमलनाथ को आईना दिखा दिया था. वीडी शर्मा ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने वो देख रहे हैं, सपने कोई भी देख सकता है.

mp poster controversy
कांग्रेस के पोस्टर पर एमपी में विवाद

नरोत्तम मिश्रा ने कहा ख्याली पुलाव पका रही कांग्रेस: उधर कांग्रेस के 'नया साल नई सरकार' के नारे(congress slogans naya saal nayi sarkar) को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा(narottam mishra slams mp congress) कि बनी बनाई सरकार कमलनाथ चला ही नहीं पाए और अब कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने का ख्याली पुलाव पका रहे हैं. कांग्रेस की क्या स्थिति है यह कांग्रेस के ही विधायक लक्ष्मण सिंह ने बता दिया है कि पार्टी की सिर्फ 54 सीटें ही आ रही हैं. जबकि कांग्रेस बोल रही है कि सरकार बनाएंगे. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनन कोसों दूर है. कमलनाथ सिर्फ ख्याली पुलाव पका रहे हैं. दरअसल कांग्रेस ने 'नया साल नई सरकार कमलनाथ सरकार के नारे' के साथ प्रदेश भर में एक नया अभियान शुरू किया है. इसके तहत कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और रैलिया शुरू की गई है.

नई सरकार, कमलनाथ सरकार नारा नहीं संकल्प: जिस पोस्टर और नारे पर सियासी बवाल खड़ा हुआ है. ये पोस्टर और नारे कांग्रेस के संकल्प का हिस्सा हैं. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव का कहना है कि असल में कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश में नए वर्ष की शुरुआत ही इस संकल्प के साथ की है कि नए साल में एमपी में नई सरकार कांग्रेस सरकार आएगी(congress slogan naya saal nai sarkar). कमलनाथ सरकार लाने के लिए हर एक कांग्रेसी प्रतिबद्ध है. सभी जिला कांग्रेस कमेटियों से तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी और यात्रा के बाद हर कांग्रेसी ये संकल्प लेगा कि नए साल में नई सरकार कमलनाथ सरकार.

अगले चुनाव में बहुमत के साथ आएगी कांग्रेस: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल लगातार पहले और साढ़े 3 साल की अब सरकार होने के बाद भी बीजेपी को अगर विधानसभा वार समीक्षा की जरूरत पड़ रही है तो इससे साफ है कि बीजेपी की स्थिति जमीनी स्तर पर बेहद खराब है. बीजेपी में अंदरूनी घमासान जमकर चल रहा है. बीजेपी सिर्फ पैटर्न में उलझी है. कोई कह रहा है कि गुजरात का पैटर्न अपनाया जाएगा तो कोई कोई कुछ और मॉडल लाने की बात कर रहा है, लेकिन एक बात साफ है कि जनता में सरकार को लेकर बेहद आक्रोश है. अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के जरिए बात पहुंचाने के निर्देश दे रही है, लेकिन जनता के पास पहले ही बढ़ती हुई महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी का मैसेज पहुंच रहा है.

congress new year poster
कांग्रेस का नए साल पर पोस्टर

रीवा में पोस्टर विवाद: बता दें रीवा जिले में कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने एक पोस्टर लगाया था. जिसमें उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ के फोटो के साथ नारा दिया कि नया साल नई सरकार. जिसके जवाब में बीजेपी से गौरव तिवारी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर के ठीक बगल में एक और पोस्टर लगाया. उस पोस्टर में उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ को नए साल की बधाई देते हुए लिखा है कि "कमलनाथ जी को मुबारक हो नया साल 2023 में फिर होगा कांग्रेस का बुरा हाल" इसके बाद से ही प्रदेश में पोस्टर विवाद की राजनीति गरमा गई है.

वीडी शर्मा का कमलनाथ पर तंज

भोपाल। देश और प्रदेश में जहां लोग नए साल के आगमन को लेकर खुश हैं. वहीं मध्यप्रदेश की राजनीति में पोस्टर विवाद चल रहा है(mp poster controversy). कांग्रेस ने नए साल में कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए. वहीं रीवा में बदले में बीजेपी ने भी पोस्टर लगाए. अब इस पोस्टर विवाद की सियासत गरमा गई है. पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ख्याली पुलाव पका रही है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(BJP State President VD Sharma) ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वे अगर मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने नए वर्ष में भी देख रहे हैं, तो इसमें गलत नहीं है. वहीं कांग्रेस से पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की एकतरफा सरकार बनेगी.

कमलनाथ के पोस्टर पर जारी है सियासत: कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए जाने के बाद से बीजेपी लगातार हमलावर बनी हुई है(mp congress campaign kamalnath future cm). एक के बाद एक बीजेपी के दिग्गज नेता इस मामले में बयान दे रहे हैं. ताजा बयान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का आया है. वीडी शर्मा ने कहा है कि सपने कोई भी देख सकता है. सपने देखने में बुराई भी नहीं है, लेकिन उन्होंने ये भी जोड़ा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा सरकार किसकी बनेगी ये तो प्रदेश की जनता तय करेगी. वीडी शर्मा ने 28 सीटों के उपचुनाव के दौर का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जब कमलनाथ की सरकार अपदस्थ हो गई थी दुरावस्था के दौर के कारण. जब 28 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हुए थे. तब प्रदेश की जनता ने कांग्रेस दिग्विजय सिंह कमलनाथ को आईना दिखा दिया था. वीडी शर्मा ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने वो देख रहे हैं, सपने कोई भी देख सकता है.

mp poster controversy
कांग्रेस के पोस्टर पर एमपी में विवाद

नरोत्तम मिश्रा ने कहा ख्याली पुलाव पका रही कांग्रेस: उधर कांग्रेस के 'नया साल नई सरकार' के नारे(congress slogans naya saal nayi sarkar) को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा(narottam mishra slams mp congress) कि बनी बनाई सरकार कमलनाथ चला ही नहीं पाए और अब कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने का ख्याली पुलाव पका रहे हैं. कांग्रेस की क्या स्थिति है यह कांग्रेस के ही विधायक लक्ष्मण सिंह ने बता दिया है कि पार्टी की सिर्फ 54 सीटें ही आ रही हैं. जबकि कांग्रेस बोल रही है कि सरकार बनाएंगे. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनन कोसों दूर है. कमलनाथ सिर्फ ख्याली पुलाव पका रहे हैं. दरअसल कांग्रेस ने 'नया साल नई सरकार कमलनाथ सरकार के नारे' के साथ प्रदेश भर में एक नया अभियान शुरू किया है. इसके तहत कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और रैलिया शुरू की गई है.

नई सरकार, कमलनाथ सरकार नारा नहीं संकल्प: जिस पोस्टर और नारे पर सियासी बवाल खड़ा हुआ है. ये पोस्टर और नारे कांग्रेस के संकल्प का हिस्सा हैं. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव का कहना है कि असल में कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश में नए वर्ष की शुरुआत ही इस संकल्प के साथ की है कि नए साल में एमपी में नई सरकार कांग्रेस सरकार आएगी(congress slogan naya saal nai sarkar). कमलनाथ सरकार लाने के लिए हर एक कांग्रेसी प्रतिबद्ध है. सभी जिला कांग्रेस कमेटियों से तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी और यात्रा के बाद हर कांग्रेसी ये संकल्प लेगा कि नए साल में नई सरकार कमलनाथ सरकार.

अगले चुनाव में बहुमत के साथ आएगी कांग्रेस: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल लगातार पहले और साढ़े 3 साल की अब सरकार होने के बाद भी बीजेपी को अगर विधानसभा वार समीक्षा की जरूरत पड़ रही है तो इससे साफ है कि बीजेपी की स्थिति जमीनी स्तर पर बेहद खराब है. बीजेपी में अंदरूनी घमासान जमकर चल रहा है. बीजेपी सिर्फ पैटर्न में उलझी है. कोई कह रहा है कि गुजरात का पैटर्न अपनाया जाएगा तो कोई कोई कुछ और मॉडल लाने की बात कर रहा है, लेकिन एक बात साफ है कि जनता में सरकार को लेकर बेहद आक्रोश है. अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के जरिए बात पहुंचाने के निर्देश दे रही है, लेकिन जनता के पास पहले ही बढ़ती हुई महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी का मैसेज पहुंच रहा है.

congress new year poster
कांग्रेस का नए साल पर पोस्टर

रीवा में पोस्टर विवाद: बता दें रीवा जिले में कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने एक पोस्टर लगाया था. जिसमें उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ के फोटो के साथ नारा दिया कि नया साल नई सरकार. जिसके जवाब में बीजेपी से गौरव तिवारी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर के ठीक बगल में एक और पोस्टर लगाया. उस पोस्टर में उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ को नए साल की बधाई देते हुए लिखा है कि "कमलनाथ जी को मुबारक हो नया साल 2023 में फिर होगा कांग्रेस का बुरा हाल" इसके बाद से ही प्रदेश में पोस्टर विवाद की राजनीति गरमा गई है.

Last Updated : Jan 2, 2023, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.