ETV Bharat / state

ऑपरेशन मुस्कान : MP में एक महीने में 47 गायब बच्चे बरामद

ऑपरेशन मुस्कान के तहत मध्य प्रदेश पुलिस ने पिछले एक महीने में 47 लापता बच्चों को खोज निकालने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा पुलिस ने 12 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Police headquarters
पुलिस हेडक्वॉर्टर
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 4:06 PM IST

भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर प्रदेश में लापता हुए बालक-बालिकाओं के लिए लगातार ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पिछले एक महीने में पुलिस ने 47 बालक-बालिकाओं को ढूंढ निकाला है. जबकि इन मामलों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है.

गायब बच्चे बरामद

नेपाल बॉर्डर और दिल्ली-राजस्थान से बच्चे बरामद

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीम देश के अलग-अलग राज्यों में मध्य प्रदेश से गायब हुए बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस की टीमों ने नेपाल बॉर्डर, दिल्ली, राजस्थान और बिहार से मध्य प्रदेश से गायब हुए बच्चों को बरामद किया है. इनमें बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चियां भी शामिल हैं.

ऑपरेशन मुस्कान के नोडल अधिकारी और ASP राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि अब तक 47 बच्चों को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. इनमें कई बच्चे ऐसे हैं, जो किसी न किसी कारण खुद ही घर से चले गए थे. तो वहीं कुछ बच्चे ऐसे हैं जो अपने दूर के रिश्तेदारों या किसी के बहकावे में आकर घर छोड़ कर चले गए थे.

12 आरोपियों को भेजा जेल

ASP राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऐसे केस में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. इस दौरान तीन केस ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म भी किया गया है. इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें- पन्ना: 15 दिन में पुलिस ने खोज निकाले 45 गुमशुदा, गुड्डी का सेल्फी बूथ किया शुरू

6 जनवरी से शुरू हुआ ऑपरेशन मुस्कान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर 6 जनवरी से ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया गया है, जिसके तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुमशुदा बालक-बालिकाओं को ढूंढा जा रहा है. भोपाल में भी थाना गोविंदपुरा, अशोका गार्डन, सुखी सेवनिया, मिसरोद, शाहपुरा स्टेशन, बजरिया और निशातपुरा समेत कई थाना क्षेत्रों से बच्चे गायब हुए थे. इन सभी बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें अलग-अलग राज्यों में खाक छान रही है. उम्मीद है कि पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत जल्द ही और कई बच्चों को भी बरामद करेगी.

भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर प्रदेश में लापता हुए बालक-बालिकाओं के लिए लगातार ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पिछले एक महीने में पुलिस ने 47 बालक-बालिकाओं को ढूंढ निकाला है. जबकि इन मामलों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है.

गायब बच्चे बरामद

नेपाल बॉर्डर और दिल्ली-राजस्थान से बच्चे बरामद

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीम देश के अलग-अलग राज्यों में मध्य प्रदेश से गायब हुए बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस की टीमों ने नेपाल बॉर्डर, दिल्ली, राजस्थान और बिहार से मध्य प्रदेश से गायब हुए बच्चों को बरामद किया है. इनमें बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चियां भी शामिल हैं.

ऑपरेशन मुस्कान के नोडल अधिकारी और ASP राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि अब तक 47 बच्चों को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. इनमें कई बच्चे ऐसे हैं, जो किसी न किसी कारण खुद ही घर से चले गए थे. तो वहीं कुछ बच्चे ऐसे हैं जो अपने दूर के रिश्तेदारों या किसी के बहकावे में आकर घर छोड़ कर चले गए थे.

12 आरोपियों को भेजा जेल

ASP राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऐसे केस में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. इस दौरान तीन केस ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म भी किया गया है. इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें- पन्ना: 15 दिन में पुलिस ने खोज निकाले 45 गुमशुदा, गुड्डी का सेल्फी बूथ किया शुरू

6 जनवरी से शुरू हुआ ऑपरेशन मुस्कान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर 6 जनवरी से ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया गया है, जिसके तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुमशुदा बालक-बालिकाओं को ढूंढा जा रहा है. भोपाल में भी थाना गोविंदपुरा, अशोका गार्डन, सुखी सेवनिया, मिसरोद, शाहपुरा स्टेशन, बजरिया और निशातपुरा समेत कई थाना क्षेत्रों से बच्चे गायब हुए थे. इन सभी बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें अलग-अलग राज्यों में खाक छान रही है. उम्मीद है कि पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत जल्द ही और कई बच्चों को भी बरामद करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.