ETV Bharat / state

MP पुलिस की ई-विवेचना ऐप को नेशनल डिजिटल इंडिया अवॉर्ड कैटेगिरी में प्रथम पुरस्कार - अपराधों की जांच में मदद मिली

मध्यप्रदेश पुलिस ने सायबर क्राइम की जांच में उल्लेखनीय काम करके राष्ट्रीय स्तर के दो पुरस्कार जीतने के बाद अब एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. मध्यप्रदेश पुलिस की ई विवेचना ऐप को राष्ट्रीय स्तर पर (MP Police E Vivechan App) सम्मानित किया गया है. नेशनल डिजिटल इंडिया अवॉर्ड कैटेगिरी में प्रथम पुरस्कार पाकर एमपी पुलिस में उत्साह की लहर है. आज शनिवार को राष्ट्रपति ने ये पुरस्कार प्रदान किया. इस पुरस्कार के लिए पूरे देश से 400 नॉमिनेशन आए, जिसमें मध्यप्रदेश को पहला स्थान मिला.

MP Police E Vivechan App gets first prize
MP पुलिस को नेशनल डिजिटल इंडिया अवॉर्ड कैटेगिरी में प्रथम पुरस्कार
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 7:19 PM IST

भोपाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मध्यप्रदेश राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के एडीजी चंचल शेखर और उनकी टीम को नेशनल डिजिटल इंडिया अवॉर्ड दिया. एआईजी हेमंत चौहान, एआईजी प्रांजलि शुक्ला, निरीक्षक इंद्रा नामदेव और हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र रघुवंशी को ई- विवेचना एप के उल्लेखनीय उपयोग और पहल करने के लिए डिजिटल इंडिया अवॉर्ड 2022 मिला है. डिजिटल इनिशिएटिव एट ग्रासरूट लेवल कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार पाकर मध्यप्रदेश पुलिस में जोश है. पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने इस अवॉर्ड को प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो की टीम को बधाई दी है.

अपराधों की जांच में मदद मिली : मध्य प्रदेश पुलिस की ई विवेचना ऐप को लेकर काफी चर्चा थी. इस ऐप के माध्यम से पुलिस को काफी सहूलियत हुई. जिसमें मौका ए वारदात पर जाकर ऐप के माध्यम से फोटो और वीडियो साक्ष्य संग्रह के अलावा घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान इत्यादि दर्ज करना में काफी सुविधा हुई है. पुलिस कर्मचारियों को दस्तावेज संकलन व साक्ष्य संकलन में काफी सहायता इस ऐप से मिलती है. इसके अलावा इस ऐप से मध्य प्रदेश पुलिस को घटित हुए अपराधों और इसकी विवेचना के लिए काम करने में काफी मदद मिलती है. राष्ट्रीय स्तर पर इस ई विवेचना ऐप को लेकर नामांकन एवं पुरस्कार प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी.

MP Police E Vivechan App gets first prize
MP पुलिस को नेशनल डिजिटल इंडिया अवॉर्ड कैटेगिरी में प्रथम पुरस्कार

पूरे देश से 400 नॉमिनेशन आए : इसके लिए पूरे देश से 400 नॉमिनेशन प्राप्त हुए. डिजिटल इंडिया अवॉर्ड हेतु निचले स्तर पर नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदाय करने हेतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की संस्थाओं से 7 कैटेगरी में 21 नॉमिनेशन के लिए चयन किया गया. जिसमें एससीआरबी मध्यप्रदेश को "डिजिटल इनिशिएटिव एट ग्रासरूट लेवल कैटेगरी" में प्रथम (प्लैटिनम) पुरस्कार प्राप्त हुआ. नॉमिनेशन की प्रक्रिया में शॉर्टलिस्ट होने के बाद एडीजी एससीआरबी चंचल शेखर एवं एआईजी सीसीटीएनएस प्रांजलि शुक्ला द्वारा नई दिल्ली में ज्यूरी के समक्ष ई- विवेचना एप का प्रेजेन्टेशन दिया गया.

MP स्टेट साइबर पुलिस को देश में मिला दूसरा स्थान, NCRB ने किया चयन

ई विवेचना ऐप ऐसे करता है काम : ई विवेचना ऐप के बारे में एडीजी चंचल शेखर ने बताया कि सीसीटीएनएस के माध्यम से थानों का कार्य डिजिटल हुआ है. स्मार्ट (सेंसिटिव, मोबाइल, अलर्ट, रिलायबल और टेक सेवी) पुलिसिंग की अवधारणा को लागू करने हेतु मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा मैदानी स्तर पर पुलिसकर्मियों को डिजिटल टूल के रूप में ई- विवेचना ऐप उपलब्ध कराया गया. इस ऐप को मध्यप्रदेश पुलिस ने एमपीएससीडीसी के साथ मिलकर विकसित किया है. विवेचक टैबलेट की सहायता से मौके पर ही वास्तविक समय में विवेचना कर सकते हैं, जिससे अपराध की विवेचना में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता आई है. इस ऐप की मदद से विवेचक घटनास्थल का विवरण जैसे- फोटो, वीडियो, गवाहों के बयान, घटनास्थल के वास्तविक निर्देशांक और केस डायरी की जानकारी सीधे सीसीटीएनएस में भर सकते हैं.

भोपाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मध्यप्रदेश राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के एडीजी चंचल शेखर और उनकी टीम को नेशनल डिजिटल इंडिया अवॉर्ड दिया. एआईजी हेमंत चौहान, एआईजी प्रांजलि शुक्ला, निरीक्षक इंद्रा नामदेव और हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र रघुवंशी को ई- विवेचना एप के उल्लेखनीय उपयोग और पहल करने के लिए डिजिटल इंडिया अवॉर्ड 2022 मिला है. डिजिटल इनिशिएटिव एट ग्रासरूट लेवल कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार पाकर मध्यप्रदेश पुलिस में जोश है. पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने इस अवॉर्ड को प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो की टीम को बधाई दी है.

अपराधों की जांच में मदद मिली : मध्य प्रदेश पुलिस की ई विवेचना ऐप को लेकर काफी चर्चा थी. इस ऐप के माध्यम से पुलिस को काफी सहूलियत हुई. जिसमें मौका ए वारदात पर जाकर ऐप के माध्यम से फोटो और वीडियो साक्ष्य संग्रह के अलावा घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान इत्यादि दर्ज करना में काफी सुविधा हुई है. पुलिस कर्मचारियों को दस्तावेज संकलन व साक्ष्य संकलन में काफी सहायता इस ऐप से मिलती है. इसके अलावा इस ऐप से मध्य प्रदेश पुलिस को घटित हुए अपराधों और इसकी विवेचना के लिए काम करने में काफी मदद मिलती है. राष्ट्रीय स्तर पर इस ई विवेचना ऐप को लेकर नामांकन एवं पुरस्कार प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी.

MP Police E Vivechan App gets first prize
MP पुलिस को नेशनल डिजिटल इंडिया अवॉर्ड कैटेगिरी में प्रथम पुरस्कार

पूरे देश से 400 नॉमिनेशन आए : इसके लिए पूरे देश से 400 नॉमिनेशन प्राप्त हुए. डिजिटल इंडिया अवॉर्ड हेतु निचले स्तर पर नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदाय करने हेतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की संस्थाओं से 7 कैटेगरी में 21 नॉमिनेशन के लिए चयन किया गया. जिसमें एससीआरबी मध्यप्रदेश को "डिजिटल इनिशिएटिव एट ग्रासरूट लेवल कैटेगरी" में प्रथम (प्लैटिनम) पुरस्कार प्राप्त हुआ. नॉमिनेशन की प्रक्रिया में शॉर्टलिस्ट होने के बाद एडीजी एससीआरबी चंचल शेखर एवं एआईजी सीसीटीएनएस प्रांजलि शुक्ला द्वारा नई दिल्ली में ज्यूरी के समक्ष ई- विवेचना एप का प्रेजेन्टेशन दिया गया.

MP स्टेट साइबर पुलिस को देश में मिला दूसरा स्थान, NCRB ने किया चयन

ई विवेचना ऐप ऐसे करता है काम : ई विवेचना ऐप के बारे में एडीजी चंचल शेखर ने बताया कि सीसीटीएनएस के माध्यम से थानों का कार्य डिजिटल हुआ है. स्मार्ट (सेंसिटिव, मोबाइल, अलर्ट, रिलायबल और टेक सेवी) पुलिसिंग की अवधारणा को लागू करने हेतु मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा मैदानी स्तर पर पुलिसकर्मियों को डिजिटल टूल के रूप में ई- विवेचना ऐप उपलब्ध कराया गया. इस ऐप को मध्यप्रदेश पुलिस ने एमपीएससीडीसी के साथ मिलकर विकसित किया है. विवेचक टैबलेट की सहायता से मौके पर ही वास्तविक समय में विवेचना कर सकते हैं, जिससे अपराध की विवेचना में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता आई है. इस ऐप की मदद से विवेचक घटनास्थल का विवरण जैसे- फोटो, वीडियो, गवाहों के बयान, घटनास्थल के वास्तविक निर्देशांक और केस डायरी की जानकारी सीधे सीसीटीएनएस में भर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.