भोपाल। उत्तरप्रदेश के कानपुर मुठभेड़ को अंजाम देकर फरार हुए गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर राजधानी पुलिस भी अलर्ट पर है. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद विकास दुबे उत्तर प्रदेश से भागकर मध्य प्रदेश आया है. जिसके बाद से ही मध्य प्रदेश पुलिस भी विकास दुबे की तलाश कर रही है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर से पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए गैंगस्टर विकास दुबे के मध्यप्रदेश में छिपे होने की आशंका जाहिर की जा रही है. जिसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और आईजी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद गैंगस्टर विकास दुबे भिंड, मुरैना के रास्ते मध्यप्रदेश में दाखिल हुआ है और मध्यप्रदेश में ही कहीं छिपा हुआ है. लिहाजा उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ मध्य प्रदेश पुलिस भी विकास दुबे को तलाश कर रही है.
![Bhopal Police Alert](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-03-bhopal-police-vikas-dubey-avb-7204771_06072020193839_0607f_03058_1057.jpg)
भोपाल एडीजी उपेंद्र जैन ने कहा कि इस तरह के मामलों को लेकर मध्य प्रदेश की पुलिस हमेशा ही अलर्ट पर रहती है लेकिन अब तक भी विकास दुबे से जुड़ा कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
बता दें कि 3 जुलाई की रात को दबिश देने गई पुलिस पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी, जिसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद आलम ये है कि अपराधी विकास दुबे के गांव बिकरू में दहशत के चलते लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि आसपास के क्षेत्रों में विकास दुबे के नाम के नाम का खौफ कायम है.