भोपाल। एमपी में ड्रग्स का कनेक्शन तेजी से फल फूल रहा है हालात यह है कि बॉर्डर से लेकर अब राजधानी तक इसके कनेक्शन जुड़ गए हैं. बीते एक माह में हुई कार्रवाई से पता चला कि एमपी में गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र बॉर्डर से अवैध तरीके से ड्रग्स आ रही है. इसके खिलाफ एमपी पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार चलाया तो लगभग 15 जिलों में बड़े रैकेट पकड़े गए. इनमें भोपाल, इंदौर, देवास, रतलाम, गुना, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, आगर, शाजापुर, नरसिंहपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगाेन, बड़वानी आदि जिले प्रमुख हैं. इन जिलों में कहीं मां बेटे तो कहीं भाईयों का गैंग सामने आया है. मप्र पुलिस के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बताया कि ड्रग्स सप्लाई के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है और इसी कारण इतनी बड़ी संख्या में आरोपी पकड़े जा रहे हैं.
भोपाल: ऐशबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो आरोपियों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया. इनके पास से 4 लाख रुपये कीमत की 21.200 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) मिला. थाना प्रभारी चतुर्भुज सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी राजा 47 साल का है और मकबरे वाली मस्जिद के पास ओकाफ कालोनी बाग फरत अफजा ऐशबाग भोपाल में रहता है. वहीं दूसरा आरोपी शेख आरिफ 41 साल अटल नेहरू नगर भानपुर में रहता है. यह लोग लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करते रहे हैं. इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है.
उज्जैन: उज्जैन जोन के अंतर्गत मंदसौर, नीमच और उज्जैन में एक साथ पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों तस्करी की सूचना पुलिस को मिल रही थी. इसके बाद अभियान चलाया तो इसमें कुल 11 तस्करों को गिरफ्तार किया. 11 तस्करों को केन्द्रीय जेल में बंद किया है. इन तस्करों के संपर्क अन्य राज्यों में भी पाए गए हैं मप्र पुलिस ने इन सभी आरोपियों की अवैध सम्पत्ति की जानकारी भी एकत्र की जा रही है ताकि इनकी अवैध गतिविधियों पर सदा के लिए अंकुश लगाया जा सके.
Also Read |
रतलाम: थाना स्टेशन रोड से अफजल खान और मल्लिका खातून नामक आरोपियों को पुलिस ने 50 लाख रुपए कीमत की ड्रग्स के साथ पकड़ा. यह दोनों ही आरोपी महाराष्ट्र से ड्रग्स लेकर आए थे और मप्र के अलग अलग जिलों में खपाने की तैयारी में थे.
नरसिंहपुर: थाना स्टेशनगंज के अंतर्गत गाडरवारा क्षेत्र से तीन आरोपियों को 10 लाख 20 हजार रुपए मूल्य की 102 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. कुल तीन आरोपी पकड़े गए हैं. इनमें थाना स्टेशनगंज अंतर्गत 7 लाख कीमत की 70 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी धनराज कुम्हार पकड़ा गया तो वहीं थाना कोतवाली अंतर्गत 3 लाख 20 हजार कीमत की 32 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी तुलसीराम और मोहन पकड़ा गया.